Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर. बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर (22 नवंबर 2024) लाइव: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एनसीआर में आने वाले सभी राज्य GRAP 4 का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. कोर्ट ने केंद्र और राज्यों से हलफनामा दाखिल कर यह बताने को कहा था कि उन्होंने क्या कदम उठाए हैं. दिल्ली में शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' कैटेगरी में बनी रही. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 दर्ज किया गया.
ज्ञानवापी मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी. हिंदू पक्ष ने याचिका दाखिल कर गुहार लगाई है कि इस विवाद से जुड़े सभी 15 मामलों की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होनी चाहिए. SC ने कहा कि मामले में अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिगल फूंक दिया है. गुरुवार को पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. मंगलवार से AAP डोर टू डोर अभियान शुरू करेगी. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सुबह 11.30 बजे अभियान की शुरुआत करेंगे. कार्यकर्ता दिल्ली सरकार द्वारा जनता को दी जा रही मुफ्त सुविधाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएंगे.