2 February 2024 Weather Update: पहाड़ों में जहां जबरदस्त बर्फबारी (Snowfall) जारी है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में भी दो दिनों की बारिश (Delhi NCR Rain) के बाद तापमान तेजी से नीचे आया है. हालांकि, बारिश के बाद आसमान साफ हो गया है. साथ ही लोगों को एयर पॉल्यूशन (Delhi Air Pollution) से राहत मिली है. इसके अलावा, हरियाणा के यमुनानगर में आसमान से ओले भी गिरे. कुछ ही देर में जमीन पूरी तरह से बर्फ से सफेद हो गई. अब मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार और रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में आज कैसा है मौसम?


दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम जारी है. बीते दो दिनों से दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में हुई जमकर बारिश के बाद आज सुबह एक बार फिर से घना कोहरा देखने को मिला. हालांकि, अब आसमान साफ हो गया है. आज मौसम विभाग की तरफ से कोल्ड डे के साथ घने कोहरे का भी येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


दिल्ली में आज कितना तापमान?


आने वाले दो दिनों में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 168 है, जो संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया जाता है. हालांकि बीते दिनों के मुकाबले लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है.


बेमौसम क्यों हो रही बारिश?


दरसअल, 3 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों में एक्टिव हो रहा है. इसका असर मैदानी इलाकों में फिर से देखने को मिलेगा. जिसके बाद 3 फरवरी से 5 फरवरी तक हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 7 फरवरी तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि है कि अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. देश के पूर्वी राज्यों और पूर्वोत्तर के इलाके में भी मौसम बदल सकता है.


बर्फबारी के बाद बदला नजारा


जहां कुछ दिन पहले बर्फबारी का इंतजार हो रहा था, वहीं अब कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी को देखकर सैलानियों से लेकर व्यापारियों में खुशी की लहर है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद नजारा बदल गया है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, अनंतनाग, किश्तवाड़, पुंछ और पुलवामा में बर्फबारी के बाद हर कोना बर्फ से चमक रहा है. गुलमर्ग में हुई बर्फबारी से सैलानियों से लेकर व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं.


एवलॉन्च की चेतावनी जारी


बीते दिनों में पर्यटकों की तदाद काफी बढ़ गई है. बर्फ से लदी ढलानों पर लोग मजे करते दिख रहे हैं. वहीं, पुंछ में लगातार हो रही बर्फबारी से सबकुछ सफेद हो गया है. वहीं, बारामूला को बनिहाल से जोड़ने वाली ट्रेन भारी बर्फ के बीच पटरी पर दौड़ती नजर आई. इसके अलावा, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में एवलॉन्च की चेतावनी जारी की है.


बर्फबारी के बाद कई रास्ते बंद


वहीं, हिमाचल की पहाड़ियों पर जबरदस्त बर्फबारी जारी है. कुल्लू मनाली, सिरमौर में बर्फबारी से जहां पहाड़ चमक रहे हैं. बर्फ के चलते कहीं रास्ते बंद हो गए हैं तो कहीं बिजली ठप है. बर्फबारी के चलते हिमाचल में 566 रोड ब्लॉक हैं, तो वहीं 6 नेशनल हाईवे भी बंद हैं. लंबे इंतजार के बाद शिमला में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई. जिसके बाद वहां पर्यटक झूमते नजर आए.