Weather Update: ठंड के बीच दिल्ली-NCR में इस दिन से शुरू होने जा रहा बारिश का दौर, बर्फीली हवाएं भी करेंगी परेशान; जानें लेटेस्ट मौसम अपडेट
Delhi NCR Weather Update: उत्तर भारत में नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो गई है. इसके चलते दिल्ली एनसीआर में भी ठंड के बीच झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है. इस मौसमी बदलाव पर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है.
Weather Update 20 January 2023: उत्तर भारत में पिछले दिनों से लोगों को सता रही कड़ाके की ठंड का असर कुछ कम हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ ने उत्तर भारत में एंट्री कर ली है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम में यह बदलाव 20 से 26 जनवरी तक चलेगा. इसके चलते लोगों को ठंड का अहसास तो होगा लेकिन गलन वाली ठंड से राहत रहेगी.
दिल्ली-एनसीआर में इस दिन से होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain Update) में 23 से 25 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में 20 जनवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकती है. इन राज्यों में 23 से 26 जनवरी तक बर्फ पड़ने की भी आशंका है. राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और पंजाब के कई इलाकों में भी इसी अवधि में बारिश होने के अनुमान जताया गया है.
इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा
देश के अन्य राज्यों की बात की जाए तो मेघालय, त्रिपुरा, ओडिशा और असम में 20-21 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है. खासकर सुबह और शाम के वक्त जबरदस्त कोहरे की वजह से विजिबलटी कम रह सकती है. जिसके चलते लोगों को परेशानी होगी. हालांकि इन राज्यों में भी ठंड से राहत रहेगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अंडमान-निकोबार में भी आज यानी 20 जनवरी से बारिश हो सकती है.
ट्रिप फाइनल करने से पहले कर लें ये काम
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अगर परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ट्रिप फाइनल करने से पहले एक बार वहां के लेटेस्ट मौसम Weather Update की जानकारी जरूर ले लें, जिससे उन्हें वहां जाकर परेशानियों का सामना न करना पड़े. विभाग का कहना है कि ठंड के दिनों में बाहर निकलते वक्त पर्याप्त गरम कपड़े पहनना न भूलें. ऐसा न करने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं.
(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)