Weather Update 2 December 2024: दिसंबर का महीना आ गया है, लेकिन अब तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है. जबकि, आमतौर पर दिसंबर के शुरुआत में कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ने लगती है. नवंबर की तरह ही दिसंबर भी सामान्य से ज्यादा गर्म है और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. अब इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ठंड के आने की तारीख बता दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड?


मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के बाद ही उत्तर भारत में ठंड का असर तभी दिखेगा. मौसम विभाग ने 11-12 दिसंबर के बाद पहाड़ी इलाकों में सघन बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके बाद उत्तरी-पश्चिमी हवाएं मैदानी क्षेत्रों की तरफ तेजी से बढ़ेंगी और उत्तर भारत में कंपकंपाने वाली ठंड का अहसास हो सकता है. हालांकि, इस दौरान न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे कम होने लगेगा.


किन राज्यों में होगा ज्यादा असर?


पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में दिखेगा. इसकी शुरुआत अगले सप्ताह से हो सकती है. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद ठंडी हवाएं तेजी से नीचे की तरफ आएंगी और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट नजर आएगी.


दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सोमवार (2 दिसंबर) को भी इसी तरह का मौसम रहेगा और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि पहले सप्ताह में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके अलावा न्यूनतम तापमन 9 डिग्री से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.


प्रदूषण से राहत, इतना कम हो गया AQI


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिली है और 29 अक्टूबर के बाद से सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता (AQI) दर्ज की गई है. हालांकि, यह अब भी 'खराब' स्थिति में बनी हुई है. कई स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही, लेकिन किसी ने भी गंभीर स्तर दर्ज नहीं किया. 32 दिनों के बाद थोड़ी राहत कई कारणों से मिली, जिसमें लगातार पश्चिमी हवाएं और पंजाब और हरियाणा में खेतों में आग लगाने की घटनाओं में तेज गिरावट शामिल हैं. दिल्ली में रविवार (1 दिसंबर) सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 था, फिर दोपहर तक 295 और शाम 7 बजे तक 284 हो गया. रविवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 285 था, जबकि एक दिन पहले शनिवार को यह 346 था.


कश्मीर के कई हिस्सों में पारा शून्य से नीचे


कश्मीर के कई इलाकों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जबकि एक दिन पहले हुई ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे चला गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा kf घने कोहरे के कारण श्रीनगर और कश्मीर के कुछ अन्य स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से नीचे पहुंच गई. शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी के कारण घाटी में कई स्थानों पर बीती रात तापमान शून्य से नीचे चला गया. अधिक ऊंचाई पर स्थित श्रीनगर वायु स्टेशन घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारा शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)