Weather: कश्मीर में बर्फबारी, आधा नवंबर बीत गया; फिर भी क्यों नहीं पड़ रही ठंड? जान लीजिए IMD ने क्या बताया
When will Get Cold: नवंबर महीना करीब आधा बीत गया है और अब कश्मीर घाटी में बर्फबारी भी शुरू हो गई है, लेकिन अब भी उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत नहीं हुई है और तापमान अभी भी सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है.
Weather Update 12 November 2024: कश्मीर घाटी के गुलमर्ग समेत पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी (Kashmir Snowfall) शुरू हो गई है और उत्तरी कश्मीर में गुरेज घाटी बर्फ की ताजा चादर से ढक गई. इसके बाद घाटी में तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आई है. लेकिन, इसके बाद भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड (Delhi Winter) का आगमन नहीं हुआ है. दिल्ली में तापमान (Delhi Temperature) अभी भी सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है. नवंबर महीने में ठंड का अहसास होने लगता है और घरों में पंखे बंद हो जाते हैं, लेकिन करीब आधा महीना बीत जाने के बाद भी सर्दियां शुरू नहीं हुई हैं. हालांकि, सुबह और शाम के समय में मौसम सुहाना हो गया, लेकिन दिन के समय में अब भी गर्मी का अहसास हो रहा है.
कश्मीर घाटी में सीजन की पहली बारिश
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है और गुरेज घाटी बर्फ की चादर से ढक गई है. इसके साथ ही राजदान टॉप, सिंथन टॉप, पीर की गली, गुलमर्ग फेज 2, पहलगाम और सोनमर्ग के ऊंचे इलाकों में करीब 4-5 इंच बर्फबारी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ इस समय जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर रहा है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने कहा कि इसका असर अगले 24 घंटे तक जारी रहने की उम्मीद है. साथ ही, अगले तीन दिनों में गुरेज घाटी समेत कश्मीर संभाग के ऊंचे इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी करते हुए एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसके अलावा, कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और तापमान और कम हो सकता है.
फिर उत्तर भारत में क्यों नहीं पड़ रही ठंड?
कश्मीर घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई है और नवंबर का महीना करीब आधा बीत गया है, लेकिन फिर भी उत्तर भारत में ठंड नहीं पड़ रही है. इसके साथ ही अगले 4-5 दिन में मौस में बड़े बदलाव का भी पूर्वानुमान नहीं है और लोगों को ठंड के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद मौसम ठंडा होना शुरू होता है. कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबरा हुई है, लेकिन यह अभी काफी कमजोर है. इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी काफी कमजोर नजर आ रहा है.
उत्तर भारत में कब शुरू होगी ठंड?
मौसम की स्थिति पर आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया है कि अभी तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. खासकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी मध्य प्रदेश में तापमान अभी भी ज्यादा है. 14 नवंबर के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आएगा और आने वाले 4-5 दिनों में विशेष रूप से उत्तर भारतीय मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस का मामूली अंतर आएगा.'
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अब भी खराब
दिल्ली में सोमवार को हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और एक्यूआई 352 दर्ज किया गया, जबकि चार निगरानी केंद्रों ने हवा की गुणवत्ता के स्तर को 'गंभीर' श्रेणी में बताया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 352 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के अनुसार, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 335 दर्ज किया गया था. सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार को 38 निगरानी केंद्रों में से चार में एक्यूआई 400 से उपर दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. इनमें बवाना, जहांगीरपुरी, रोहिणी और वजीरपुर शामिल हैं.
आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
इस बीच सुबह और शाम के समय दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई रही. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक रहा और यह सुबह नौ बजे 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 96 से 72 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यम कोहरा रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)