Today Weather Update In Hindi: मॉनसून अब पूरे देश में सक्रिय हो गया है. पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश हो रही है. भारी बारिश से नदियां उफना गई हैं. उत्तर-पूर्वी भारत के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. असम में बाढ़ का कहर थोड़ा कम हुआ है तो उत्तर प्रदेश और बिहार में खतरा बढ़ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे जून-सितंबर में औसत से अधिक बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम से जुड़े पांच बड़े अपडेट देखिए.