WB Election 2021: अमित शाह का ऐलान, बंगाल में BJP सरकार बनते ही हर किसान के खाते में आएंगे 18000 रुपये
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को पुरुलिया के जंगलमहल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने तय किया है कि जैसे ही बंगाल में हमारी सरकार बनती है, वैसे ही हर किसान के घर में एक साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18,000 रुपये उसके बैंक खाते में भेजे जाएंगे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को पुरुलिया के जंगलमहल में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आप लोगों को गंभीर बीमारी आने पर कोलकाता जाना पड़ता है. हमने तय किया है कि जंगलमहल में हम नया एम्स बनाकर, आदिवासी और कुर्मी भाइयों को स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं देंगे.
अमित शाह ने उठाया पानी की समस्या का मुद्दा
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने पीने के पानी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'पुरुलिया जिले में आपको पीने का पानी घर में नल से मिलता है क्या? ममता दीदी आप लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पिलाती हैं. एक बार दीदी को यहां से निकाल दो, 10,000 करोड़ रुपये के खर्चे से शुद्ध पानी की व्यवस्था भाजपा सरकार करेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'यहां पहले वामपंथियों ने उद्योग स्थापित नहीं होने दिए, उसके बाद दीदी ने यहां से उद्योगों को भगाने का काम किया. टीएमसी हो या वामपंथी, ये रोजगार नहीं दे सकते. रोजगार चाहिए, तो यहां एनडीए की सरकार बनाइए.'
ये भी पढ़ें- इस उम्मीदवार ने किया हेलीकॉप्टर और 3 मंजिला घर देने का वादा, चांद की सैर भी कराएगा
'BJP सरकार बनते ही किसानों को मिलेंगे 18000 रुपये'
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'भाजपा ने तय किया है कि जैसे ही बंगाल में हमारी सरकार बनती है, वैसे ही हर किसान के घर में एक साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18,000 रुपये उसके बैंक खाते में भेजे जाएंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'हमने 250 BPO के जरिए यहां के आदिवासी और कुर्मी भाइयों को नौकरी देने का वादा किया है. हर घर मे 5 साल में कम से कम एक रोजगार भाजपा की सरकार देगी. हमने सार्वजनिक क्षेत्र की महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने का फैसला किया है. हम हर ब्लॉक में एक एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाएंगे. पश्चिम बंगाल राज्य में सभी महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त होगा.'
लाइव टीवी
'ममता बनर्जी भतीजे को बनाना चाहती हैं मुख्यमंत्री'
अमित शाह ने कहा, 'आप मुझे बताइये की क्या बंगाल में हो रही घुसपैठ सही है? वो घुसपैठिए आपके रोजगार ले रहे हैं, उनकी वजह से आपको ढंग से चावल नहीं मिल रहा है. दीदी की सरकार बदल दो, इन घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने का काम भाजपा की सरकार करेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'पीएम मोदी चाहते हैं कि चुनाव आपकी बेहतरी और विकास के लिए हो. ममता दीदी अपने भतीजे को अगला सीएम बनाने के लिए चुनाव चाहती हैं. आप अपने लिए क्या चाहते हैं? इस चुनाव में ममता दीदी के गुंडे आपको परेशान नहीं करेंगे. बेखौफ होकर मतदान कीजिए। दीदी के गुंडों से डरने से जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग ने हर मतदान केंद्र में पैरामिलिट्री फोर्स लगाई हैं.'
VIDEO