West Bengal Election 2021: Mamata ने साधा Owaisi पर निशाना, बोलीं- मैं एक हिंदू हूं, हर दिन करती हूं चंडी पाठ
West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में TMC और BJP के बीच जंग जारी है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी बंगाल में चुनाव जीतने के लिए साम्प्रदायिक संघर्ष पैदा कर रही है.
रैदिघी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी (BJP) पर विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) जीतने के लिए राज्य में साम्प्रदायिक संघर्ष पैदा करने का आरोप लगाया है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने दक्षिण 24 परगना जिले के रैदिघी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर भी निशाना साधा.
क्या कहा ममता बनर्जी ने
ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम (AIMIM) और अब्बास सिद्दीकी की आईएसएफ (ISF) पर निशाना साधते हुए कहा, 'हैदराबाद की भाजपा (BJP) के समर्थन वाली पार्टी और उसकी बंगाल की सहयोगी पार्टियों के जाल में न फंसें. ये दोनों मतों का ध्रुवीकरण करने आई हैं.' वहीं ओवैसी और सिद्दीकी दोनों पहले ही टीएमसी के आरोपों को खारिज कर चुके हैं. आईएसएफ माकपा और कांग्रेस के गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.
फिर बताई हिंदू पहचान
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने BJP पर ‘साम्प्रदायिक झड़पों के लिए उकसाने’ की कोशिशों का आरोप लगाया. उन्होंने हिंदुओं से इसके खिलाफ खड़े होने की अपील की. ममता ने कहा, बंगाल में परेशानी पैदा करने के लिए भेजे गए बाहरी लोगों को खदेड़ दो. ममता ने अपनी हिंदू पहचान पर जोर देते हुए कहा, ‘मैं एक हिंदू हूं जो हर दिन घर से निकलने से पहले चंडी मंत्र का जाप करती है लेकिन मैं हर धर्म को सम्मान देने की अपनी परंपरा में विश्वास रखती हूं.’
'मैं एक ब्राह्मण महिला हूं'
दलितों के घर में भोजन खाने पर भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं एक ब्राह्मण महिला हूं लेकिन मेरी करीबी सहयोगी एक अनुसूचित जाति की महिला है जो मेरी हर जरूरत का ध्यान रखती है. वह मेरे लिए भोजन भी पकाती है.’ बनर्जी ने कहा, ‘मुझे इसका प्रचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो दलित के आंगन में खाना खाने के लिए फाइव स्टार होटल से भोजन मंगवा कर खा रहे हैं वे दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी हैं.’
LIVE TV