कोलकाताः पश्चिम बंगाल में उपचुनाव से पहले भाजपा नेता पर हमले की चौंका देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि बदमाशों ने आसनसोल में भाजपा नेता की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.


भाजपा नेता जितेन चटर्जी की कार पर फायरिंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा नेता पर हमले की घटना रविवार शाम साढ़े सात बजे पश्चिम वर्धमान जिले के पाण्डबेश्वर थाना इलाके की बताई गई है. भाजपा नेता जितेन चटर्जी अंडाल के पोलिंग एजेंट्स के साथ मुलाकात कर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार कुमारडीही के पास पहुंची, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. हमले में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए. घटनास्थल से किसी तरह भाजपा नेता जितेन चटर्जी उखरा थाने पहुंचे. भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. 


12 अप्रैल को आसनसोल में होने हैं उपचुनाव


बता दें कि मंगलवार यानी 12 अप्रैल को आसनसोल में उपचुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर भाजपा नेता जितेन चटर्जी बूथ एजेंट से मिलने अंडाल पहुंचे थे. माना जा रहा है, इसी वजह से शायद उनके ऊपर यह हमला हुआ है. उप चुनाव के पहले इस तरह की घटना से इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. 


टीएमसी ने बताया भाजपा का नाटक


घटना की टीएमसी नेता सुजीत मुखर्जी ने भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले यह भाजपा का नाटक है. उनके (भाजपा) पास आदमी तो है नहीं, इसीलिए इस तरह का प्रचार कर लोगों की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं.


LIVE TV