पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव से ठीक पहले आज बजट पेश करेंगी मुख्यमंत्री Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने 2021-22 के लिए वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने और लेखानुदान पर प्रस्ताव के संबंध में विधान सभा में सभी कर्तव्यों का पालन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अधिकृत कर दिया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) आज शाम चार बजे राज्य का बजट (State Budget) पेश करेंगी. ये एक संयोग ही है कि वह 26 फरवरी, 2001 को रेलवे बजट पेश करने वाली भी पहली महिला रेल मंत्री रहीं और अब वो राज्य का बजट पेश करने वाली भी पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी.
बंगाल में बजट पेश करने का ये निर्णय तब किया गया जब पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त मंत्री अमित मित्रा को खराब स्वास्थ्य की वजह से अभी कुछ दिन और चिकित्सीय देखरेख में रहने की सलाह दी गई है.
वित्त मंत्री अमित मित्रा ने मांगी थी राज्यपाल से इजाजत
अमित मित्रा ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और विधासभा स्पीकर बिमान बनर्जी से निवेदन किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को साल 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश करने की इजाजत दी जाए. राज्यपाल और स्पीकर दोनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बजट पेश करने की मंजूरी दे दी है. हालांकि ये अंतरिम बजट होगा क्योंकि, इसी साल पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) होने हैं. चुनाव के बाद नई सरकार फुल बजट पेश करेगी.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने 2021-22 के लिए वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने और लेखानुदान पर प्रस्ताव के संबंध में विधान सभा में सभी कर्तव्यों का पालन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अधिकृत कर दिया है.
धनखड़ ने ट्वीट कर बताया कि राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के साथ पत्र-व्यवहार के बाद उन्होंने अनुमति दी है.
राज्य में अप्रैल-मई में होने हैं चुनाव
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बनर्जी को 2021-22 के लिए पश्चिम बंगाल सरकार का वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने और लेखानुदान के लिए प्रस्ताव तथा सभी संबंधित पहलुओं के लिए विधानसभा में सभी कर्तव्यों के पालन के लिए अधिकृत किया है. ’
लेखानुदान के जरिए निवर्तमान सरकार प्रशासनिक खर्च के लिए मंजूरी लेती है. इसे विधान सभा में आज शुक्रवार को पेश किया जाएगा. राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.
VIDEO