नई दिल्ली: ​पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ममता बनर्जी ये दावा करती नजर आ रही हैं कि वह 14 भाषाएं जानती हैं. लेकिन कभी इसे लेकर अपनी प्रशंसा नहीं करतीं कि वो इतनी भाषाएं बोल सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगाल की मुख्यमंत्री के इस वीडियो (Video) पर लोग उनका मजाक बना रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वह ​ऐसी किसी वजह से ट्रोल हुई हैं. इससे पहले भी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अजीबोगरीब भाषा बोली थी और उस वक्त भी उनका वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया था.


बता दें कि बंगाल में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले एक दूसरे पर बयानबाजी तेज हो गई है.


PHOTOS: Farmers Protest का 9वां दिन, सिंघु बॉर्डर पर रहने से खाने तक किसानों ने किया ऐसा इंतजाम


हाल में आए ​वीडियो में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बांग्ला भाषा जानने की बात पर जवाब देते हुए कहा कि वह खुद 14 भाषाएं जानती हैं. लेकिन उन्होंने कभी अपनी प्रशंसा नहीं की और इसे बताना भी जरूरी नहीं समझा. 



बता दें कि पीएम मोदी ने हाल में 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान बांग्ला भाषा में एक लाइन कही थी. इसके बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और कहा, ' मैं गुजराती बोल सकती हूं, जब मैं वियतनाम गई थी तो मैंने वियतनामी सीखी थी. रूस तीन बार जाने के बाद थोड़ी-थोड़ी ​रशियन भाषा भी आती है. मैं नागालैंड की भाषा जानती हूं, वहां मैंने लंबे समय काम किया. मुझे मणिपुरी आती है, असमी आती है, ओड़िया, पंजाबी, मराठा, बांग्ला भी आती है. मैं हिंदी, उर्दू, गोरखा, नेपाली भी जानती हूं, लेकिन मैंने कभी ये सब दिखाने की कोशिश नहीं की.'



अब लोग ममता बनर्जी के इस वीडियो को शेयर कर उनका मजाक बना रहे हैं. लोगों ने ये तक कह दिया कि ममता बनर्जी इन सभी भाषाओं की ट्यूशन क्लास दे सकती हैं, अपने ऑफिस बुलाकर. 



वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है ममता बनर्जी ये बताकर ट्रांसलेटर की जॉब मांग रही हैं. 



इनमें एक यूजर ने उनकी तुलना 'बाहुबली' फिल्म के कालकेय से भी कर दी है और लिखा है, 'आमी किलिकी भाषा जानी.'