Mamata Banerjee- Uddhav Thackeray Meet: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इस साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे के लिए प्रचार में आने का ऐलान किया है. मुकेश अंबानी के बेटे के शादी समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार को मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी ने 'मातोश्री' जाकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के पूरे परिवार से मुलाकात की. इसके बाद एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मिले दोनों नेता


लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार के खिलाफ बने विपक्षी इंडी गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी) और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही शामिल हुए थे. हालांकि, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ा था. वहीं, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में गठबंधन के बीच सीट समझौता किया था. लोकसभा चुनाव के नतीजे और केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद दोनों दिग्गज क्षेत्रीय नेताओं के बीच पहली बार मुलाकात हुई है. 


उद्धव ठाकरे के लिए प्रचार करने जरूर आएंगी


मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उद्धव ठाकरे शेर हैं. उद्धव जी का चुनाव चिन्ह छीन लिया गया, लेकिन वे शेर की तरह लड़े. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे के लिए प्रचार करने वह जरूर आएंगी. उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता में आए मोदी सरकार पर हमला बोला. 


ममता बनर्जी भी बोलीं- अस्थिर है मोदी सरकार 


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाद और उनकी ही तरह ममता बनर्जी ने भी मोदी सरकार के लंबे समय तक नहीं चलने की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासन में सबसे ज्यादा इमरजेंसी है. वे नया आपराधिक कानून लेकर आए हैं. मुझे इसकी कोई जरूरत नहीं दिखती. कोई नहीं जानता कि क्या हो रहा है. हर कोई डरा हुआ है. मोदी सरकार बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगी. यह अस्थिर सरकार है.



ममता ने बनर्जी ने कहा- खेला शुरू हो गया है


ममता बनर्जी ने कहा, " इमरजेंसी केवल मोदी के समय में हो रहा है. हम इमरजेंसी का समर्थन नहीं करते. मैं शरद जी से भी मिलूंगी. मैं जब भी मुंबई आती हूं, उनसे मिलती हूं. जब मुरली देवड़ा यहां थे, मैं उनसे मिलती थी. मैं दिल्ली में कांग्रेस के लोगों से मिलती हूं. हम सीपीआई के साथ गठबंधन नहीं कर सकते."
ममता ने बनर्जी ने आगे कहा कि हम किसी के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं. लेकिन खेला शुरू हो गया है. 


ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र MLC चुनाव: हो गई क्रॉस वोटिंग.. NDA के सभी उम्मीदवार जीते, महाविकास आघाडी को झटका


शिवसेना (यूबीटी) ने शेयर की मुलाकात की तस्वीर


उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मातोश्री में ठाकरे परिवार के साथ ममता बनर्जी की मुलाकात की फोटो भी शेयर की है. फोटो में ममता बनर्जी हाथों में गुलदस्ता थामे हुए हैं. उनके साथ उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी मौजूद हैं. महाराष्ट्र में अक्टूबर के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.



उद्धव ठाकरे ने कहा- यह राजनीतिक मुलाकात नहीं


लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुंबई पहुंची ममता बनर्जी ने मातोश्री में उद्धव ठाकरे के साथ जय हिंद, जय महाराष्ट्र और जय बंगाल कहते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी टएमसी का एकमात्र आदर्श वाक्य विविधता में एकता है. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने मीडिया से कहा कि हम दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पारिवारिक मुलाकात है, कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं है. 


ये भी पढ़ें - Samvidhan Hatya Divas: 'देखो, बात कौन कर रहा है...', संविधान हत्या दिवस पर BJP-INDIA अलायंस में आर-पार, जमकर चले शब्द बाण