Lakshman Seth: पूर्व MP लक्ष्मण सेठ ने 77 की उम्र में रचाई शादी, जानिए कौन हैं दुल्हन?
Lakshman Seth marriage: पश्चिम बंगाल से आने वाले और कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ 77 साल की उम्र में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने की जानकारी दी है. जिसके बाद सेठ और उनकी नई नवेली दुल्हन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
Laxman Seth Marriage news Kolkata: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियासी गलियों में उस वक्त नई हलचल देखने को मिली, जब CPI (M) पार्टी के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ ने अपनी दूसरी शादी की खबर दुनिया से साझा की. आपको बताते चलें कि सेठ ने अपनी दूसरी शादी 78 साल की उम्र में की है. साल 2016 में उनकी पहली पत्नी तमालिका पांडा सेठ की मौत हो गई थी. पहली पत्नी के साथ लक्ष्मण सेठ के 2 बच्चे हैं. ऐसे में कोलकाता में हर तरफ इस शादी और उनकी जीवनसंगिनी की चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं लक्ष्मण सेठ की नई दुल्हनिया?
मानशी डे से शादी
सेठ ने कोलकाता की रहने वाली मानशी डे से शादी की है. जो एक फाइव स्टार होटल में बड़े पद पर जिम्मेदारी संभाल रही हैं. दोनों की मुलाकात और परिचय उनके कॉमन फ्रेंड ने परिचय करवाया था. समय के बीतने के साथ-साथ दोनों का संबंध मजबूत होते चला गया, जो आखिर में शादी के पवित्र बंधन तक पहुंच गया. हाल ही में कोलकाता (Kolkata) में आयोजित एक घरेलू समारोह में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के बंधन में बंधने का संकल्प पूरा किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सांसद ने प्रारंभ में अपने दूसरी पत्नी का नाम सार्वजानिक नहीं किया.
रिसेप्शन देंगे सेठ
लक्ष्मण सेठ ने इस शादी की खबरों के वायरल होने के बाद बताया कि पहली पत्नी के निधन के बाद वो खुद को अकेला महसूस कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जल्द ही वो कोलकाता में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देंगे. जिसमें सभी राजनीतिक दल के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. 11 अप्रैल 1946 को जन्में लक्ष्मण चंद्र सेठ बंगाल के तामलुक इलाके से आते हैं. वो माकपा की पश्चिम बंगाल राज्य समिति के सदस्य थे और हल्दिया से पूर्व सांसद रह चुके हैं.