West Bengal: जोरदार बारिश के बाद 6 जिलों में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, 27 की मौत
पश्चिम बंगाल के 6 जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कुल 27 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 6 जिलों में जोरदार बारिश के बाद आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. इसकी चपेट में आकर कुल 27 लोगों की मौत हो गई है. आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ हुगली जिले में 11, नदिया जिले में 1, मुर्शिदाबाद में 9, पश्चिम मिदनापुर जिले में 2, पूर्व मिदनापुर में 2 और बांकुड़ा में 2 लोगों की मौत हुई है.
PM मोदी ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की दुआ भी की है. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से जिन लोगों के अपनों की मौत हुई है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हों.'
इस तरह बिजली की चपेट में आए थे मृतक
बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद जिले में के रघुनाथगंज थाना इलाके में बिजली गिरी थी. उस वक्त कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी में से दो लोग बिजली की चपेट में आ गए. जिसके बाद इलाके के लोगों ने मिलकर घायलों को जंगीपुर अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया. लेकिन डॉक्टरों जां के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ नदीय जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हुई है. मृतक का नाम मधुसूदन दास (36) बताया जा रहा है, जो पेशे से एक कारपेंटर था. लोगों ने बताया कि दोपहर के समय से ही वो गंगा किनारे एक पेड़ के नीचे बैठा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
LIVE TV