Whatsapp का सर्वर हुआ ठीक, करीब डेढ़ घंटे बाद दोबारा आने-जाने लगे मैसेज
Is WhatsApp Down: WhatsApp का सर्वर ठीक हो गया है. अब लोग फिर से एक-दूसरे को मैसेज भेज पा रहे हैं. WhatsApp का सर्वर करीब डेढ़ घंटे डाउन रहने के बाद ठीक हो गया है.
WhatsApp Server Down: दुनियाभर में WhatsApp का सर्वर डाउन होने के बाद ठीक हो गया है. सर्वर करीब 1.5 घंटे तक डाउन रहा. लोग WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब सब ठीक हो गया है. WhatsApp के जरिए मैसेज आने-जाने लगे हैं. जान लें कि भारत में WhatsApp के 48 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. इन यूजर्स को WhatsApp का सर्वर डाउन होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. WhatsApp सर्वर डाउन होने पर मेटा ने कहा था कि हमें इस समस्या की जानकारी है. हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.
WhatsApp डाउन होने से यूजर हुए परेशान
बता दें कि WhatsApp एक मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप हैं. भारत में बड़ी संख्या में लोग WhatsApp का इस्तेमाल जानकारी साझा करने के लिए करते हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने ऑफिस का काम भी WhatsApp के जरिए करते हैं और विभिन्न प्रकार का डेटा शेयर करते हैं. WhatsApp का सर्वर डाउन होने की वजह से इन लोगों के सामने समस्या आ गई थी.
मेटा की तरफ से आया ये जवाब
WhatsApp का सर्वर डाउन होने के बाद मेटा की तरफ से कहा गया था कि हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए WhatsApp को रिस्टोर करने के लिए काम कर रहे हैं.
सर्वर डाउन होने का कारण पता नहीं
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सर्वर पर भार भी इसका बड़ा कारण हो सकता है. हालांकि, मेटा की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं गया है कि WhatsApp डाउन क्यों हुआ था.
WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे यूजर
हीट-मैप के आधार पर दावा किया गया था कि प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कानपुर, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. लेकिन दुनियाभर में ज्यादातर जगह यूजर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.
पहली बार नहीं डाउन हुआ WhatsApp
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है कि जब WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया. पहले भी ऐसा हो चुका है. पिछले समय में फेसबुक के सर्वर में खराबी आने के बाद WhatsApp डाउन हो गया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर