Devendra Fadnavis: टिपिकल नेता नहीं हैं देवेंद्र फडणवीस, मॉडलिंग में भी आजमा चुके हैं हाथ
Maharashtra New CM Devendra Fadnavis: मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे देवेंद्र फडणवीस को विरासत में ही सियासत मिली है.
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (54), महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 288 में से 132 सीटें जीतने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी. वह पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे देवेंद्र फडणवीस को विरासत में ही सियासत मिली है. उनके पिता गंगाधर राव आरएसएस से जुड़े थे और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य भी रहे. 1995 में जब भाजपा-शिवसेना गठबंधन की पहली बार महाराष्ट्र में सरकार बनी तो उनकी चाची भी कैबिनेट मिनिस्टर बनीं.
पिता की वजह से ही वो स्कूली दिनों से ही राजनीति से जुड़ गए थे. देवेंद्र जब 17 साल के थे तभी उनके पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया.
सबसे युवा मेयर
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही नागपुर में भाजपा संगठन में वार्ड कन्वीनर के रूप में सबसे पहले काम शुरू किया और 1992 में नागपुर नगर पालिका का चुनाव जीतकर पार्षद बने. 27 की उम्र में नागपुर नगर निगम के मेयर बनकर रिकॉर्ड बनाया. उस समय वे देश के सबसे युवा मेयर थे. 1999 में पहली बार विधायक बने.
Opinion: बीजेपी की 'कछुआ चाल', 14 दिन के भीतर बदल गया महाराष्ट्र का मिजाज!
मॉडलिंग का किस्सा
बात 2006 की है. नागपुर शहर के कई चौराहों पर एक कपड़े की दुकान के प्रचार में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे थे. उसमें एक मॉडल की तस्वीर थी. वह मॉडल कोई और नहीं देवेंद्र फडणवीस थे. उस वक्त तक वो सात साल से विधायक रह चुके थे. उनकी मॉडलिंग की बात महाराष्ट्र के सियासी गलियारों से दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी तक पहुंच चुकी थी. ऐसे ही एक मौके पर जब वो दिल्ली में अटल जी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने देखते हुए मुस्कुराते हुए कहा कि 'आइए, आइए मॉडल विधायक जी.'
इसी तरह का एक किस्सा ये है कि आपातकाल के दौरान जब देवेंद्र फडणवीस के पिता अरेस्ट कर लिए गए तो उन्होंने इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल से अपना नाम कटवा लिया था क्योंकि स्कूल इंदिरा गांधी के नाम पर था.
ज्यादा नहीं तो 6 महीने के लिए ही सीएम बना दें, शिंदे की डिमांड पर BJP का हैरान करने वाला जवाब
पारिवारिक जीवन
देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर से वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद बर्लिन से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का कोर्स किया है. गायिका और बैंकर अमृता रानाडे से 2005 में शादी की. उनकी बेटी का नाम दिविजा है.