Who is Kapil Sangwan: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक साल पुराने जबरन वसूली के मामले और गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ कथित संबंधों के सिलसिले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच में बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान, जिसे नंदू के नाम से भी जाना जाता है, के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई. कपिल सांगवान कथित तौर पर लंदन में रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तम नगर के विधायक को पूछताछ के लिए आरके पुरम में मौजूद दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच दफ्तर में बुलाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जांच एजेंसियों ने बाल्यान और सांगवान के बीच कथित तौर पर एक ऑडियो कॉल को इंटरसेप्ट किया. पुलिस ने कहा कि ऑडियो क्लिप में एक कारोबारी से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा है. मामले की आगे की जांच जारी है. इससे पहले आज भाजपा ने बाल्यान पर व्यवसायियों से पैसे वसूलने के लिए गैंगस्टर के साथ कथित तौर पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया.


भाजपा ने किया हमला:


भगवा खेमे ने आरोप लगाया कि आप नेता लोगों को धमकाने और उनसे पैसे ऐंठने में शामिल हैं. उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगी और उनसे इस्तीफा देने को कहेंगी. उन्होंने आरोप लगाया,'अगर वे उनसे इस्तीफा नहीं मांगते हैं, तो यह माना जाएगा कि वसूली का पैसा पार्टी और उसके नेताओं के पास जा रहा है.' भाटिया ने कहा कि दिल्ली में 'चुनाव का समय' है और आप सरकार 'बाहर निकलने के मूड' में है. उन्होंने कहा कि लोग न केवल इसे 'सत्ता से बाहर' करेंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि यह विपक्ष में न रह पाए.



मैं कांग्रेसी नहीं हूं...: बाल्यान


हालांकि अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए बालियान ने कहा,'मैं उन सभी लोगों को नोटिस भेज रहा हूं जिन्होंने झूठी क्लिप फैलाई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रहा हूं. याद रखें, मैं कांग्रेसी नहीं हूं. झूठ फैलाने वालों को कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.'


कौन है कपिल सांगवान?


कपिल सांगवान को लेकर कहा जाता है कि वो लंदन में रहता है और दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है. उसे नंदू के नाम भी जाना जाता है. कपिल सांगवान पर दिल्ली और आसपास के बड़े और कारोबारी लोगों से जबरन वसूली के भी पहचाना जाता है. इतना ही नहीं अगर कोई उसके मुताबिक उसे पैसे नहीं देता तो वो मर्डर जैसा खौफनाक कदम उठाने से नहीं हिचकिचाता. 


दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है कपिल सांगवान


लंदन में रहने वाला खूंखार गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. हालांकि पिछले 5 वर्षों से वह लंदन यानी ब्रिटेन में रह रहा है. भारत में नंदू के ऊपर तकरीबन 20 मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि 2023 में दिल्ली के उत्तम नगर में भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला का कत्ल भी उसी ने करवाया था. इसक अलावा इसी साल उसका नाम हरियाणा नफे सिंह का कत्ल भी करवाया था. एक जानकारी के मुताबिक कपिल सांगवान दिल्ली के एक दूसरे खूंखार गैंगस्टर नीरज बवानिया और मंजीत महल गैंग का विरोधी है.