स्वदेशी वैक्सीन Covaxin को जल्द मंजूरी दे सकता है WHO, एक्सपर्ट कमेटी लेगी फैसला
Covaxin को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) से मंजूरी मिलने का इंतजार है. इसके बाद जिन लोगों ने Covaxin लगवाई है वो भी विदेश की यात्रा कर पाएंगे.
नई दिल्ली: भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) की कमान मुख्य रूप से सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के पास है. भारत में अब तक लगी वैक्सीन की कुल 79 करोड़ डोज में 69 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोविशील्ड तो 9 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोवैक्सीन लगी है. जहां कोविशील्ड वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी मिली हुई है तो कोवैक्सीन अभी भी विश्व स्वास्थ संगठन की मंजूरी का इंतजार कर रही है.
Covaxin लगवाने वालों के लिए खुशखबरी
कोवैक्सीन लगवाने वाले बहुत से लोग बीते कुछ समय से कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ संगठन की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं जिससे उनकी भविष्य की विदेश यात्रा पर किसी तरह का ग्रहण ना लगे. ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है.
कब होगी WHO की एक्सपर्ट कमेटी की बैठक?
ज़ी न्यूज़ के पास मौजूद विश्व स्वास्थ संगठन के एक्सक्लूसिव दस्तावेजों के मुताबिक, विश्व स्वास्थ संगठन की कोविड वैक्सीन पर बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी Strategic Advisory Group of Experts (SAGE) On Immunization 5 अक्टूबर को भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 45 मिनट पर कोवैक्सीन को मंजूरी देने के भारत बायोटेक के प्रस्ताव पर बैठक करेगी.
ये भी पढ़ें- पासवर्ड के पंजे में फंसी दुनिया को मिलेगी मुक्ति, अब ऐसे कर पाएंगे Login
मीटिंग में भारत बायोटेक के सदस्य भी रहेंगे मौजूद
इस बैठक में कोविड वैक्सीन पर बने विश्व स्वास्थ संगठन के ग्रुप SAGE के सदस्य और कोवैक्सिन का निर्माण करने वाली भारत बायोटेक के सदस्य मौजूद रहेंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इस ग्रुप की भारत बायोटेक के अधिकारियों के साथ कोवैक्सीन को मंजूरी देने के लिए लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक चलेगी, जिसमें कोवैक्सीन के भारत में हुए ट्रायल के डेटा के आधार पर उसके सुरक्षित और प्रभावी होने पर चर्चा होगी. जिसके बाद कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर कोई अंतिम फैसला विश्व स्वास्थ संगठन करेगा.
LIVE TV