जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि मुख्य रूप से ट्यूबरक्लोसिस के खिलाफ उपयोग में लाए जाने वाली बेकिले कैलमेट-गुएरिन (बीसीजी) वैक्सीन लोगों को नोवल कोरोनावायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचा सकती है. समाचार एजेंसी ने डेली सिचुएशन की रिपोर्ट के हवाले से कहा, "डब्ल्यूएचओ सबूतों के अभाव के चलते COVID-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बीसीजी वैक्सीन (टीकाकरण) की सिफारिश नहीं करता है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डब्ल्यूएचओ ने कहा, "पशु और मानव दोनों पर किए गए शोध के एक्सपेरिमेंटल एविडेंस हैं कि बीसीजी वैक्सीन का इम्यून सिस्टम पर गैर-विशिष्ट प्रभाव पड़ता है. इन प्रभावों की अच्छी तरह से विशेषता नहीं है और क्लीनिकल रिलिवेंस की भी जानकारी नहीं है."


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगे कहा, "प्रश्न को संबोधित करने वाले दो क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं और इनके उपलब्ध होने पर डब्ल्यूएचओ साक्ष्य का मूल्यांकन करेगा."


ये भी पढ़ें- इन 5 देशों में कोरोना से हुईं सबसे ज्यादा मौतें, विश्व में मरीजों की संख्या 19 लाख के पार


डब्ल्यूएचओ ने आगे चेताते हुए कहा, "बीसीजी वैक्सीन बच्चों में ट्यूबरक्लोसिस के गंभीर परिणामों को रोकने में मददगार होती है लेकिन स्थानीय आपूर्ति होने पर इससे बीमारी बढ़ने और ट्यूबरक्लोसिस के चलते मौत के मामलों में वृद्धि देखने को मिल सकती है."


LIVE TV