Coin in River: अक्सर हम लोग कुछ काम ऐसे करते हैं जिनता तर्क हमें नहीं पता होता है. ऐसा ही एक काम आपने अक्सर लोगों को करते देखा होगा. हम जब भी नदी के पास जाते हैं तो कई लोग उसमें सिक्का डालते हैं. यह देखने में तो थोड़ा अजीब तो लगेगा लेकिन इसका तर्क पौराणिक भी है और वैज्ञानिक भी. यह चलन आज से नहीं है बल्कि लंबे समय से होता आ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो इसलिए डालते थे नदी में सिक्के?


आपको बता दें कि जिस समय नदी में सिक्का डालने का ये चलन शुरू हुआ था तब तांबे के सिक्के चला करते थे. तांबा पानी का प्यूरीफिकेशन (Water Purification) करने में काम आता है. इसलिए लोग जब भी नदी या किसी तालाब के आसपास से गुजरते थे तो उसमें तांबे का सिक्का डाल दिया करते थे.


कुछ लोग मानते हैं ये धार्मिक कारण 


ज्योतिष में भी कहा गया है कि लोगों को अगर किसी तरह का दोष दूर करना हो तो वो जल में सिक्के और कुछ पूजा की सामग्री को प्रवाहित करें. साथ ही ज्योतिष की मानें तो अगर बहते पानी में चांदी का सिक्का डाला जाए तो उससे दोष खत्म होता है. 


दरअसल कई लोगों को ऐसा भी लगता है कि सिक्का डालने से गुड लक आता है. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


LIVE TV