Weather News: ठंड रोज तोड़ रही रिकॉर्ड.. फिर भी अब तक क्यों नहीं पड़ा कोहरा? सामने आई चौंकाने वाली वजह
Fog Update: पूरे देश में ठंड रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. समूचे उत्तर भारत में शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है. इसके बावजूद कोहरा बिलकुल भी देखने को नहीं मिल रहा है. अब मौसम विभाग ने इसकी चौंकाने वाली वजह बताई है.
Fog Update: पूरे देश में ठंड रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. समूचे उत्तर भारत में शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है. इसके बावजूद कोहरा बिलकुल भी देखने को नहीं मिल रहा है. अब मौसम विभाग ने इसकी चौंकाने वाली वजह बताई है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते दिनों हुई बारिश की वजह से कोहरा देखने को नहीं मिल रहा या फिर यह कम है. लेकिन इस बारिश ने ठंड में इजाफा जरूर कर दिया है.
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को हुई हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई और यह ठंड की बढ़ोतरी का कारण भी बनी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना व्यक्त की है.
लखनऊ में हल्की बारिश
बुधवार को लखनऊ में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिससे दिन का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. दोपहर में हल्की धूप निकलने से मौसम सुहावना हो गया. जिससे क्रिसमस के मौके पर लोगों ने मौसम का आनंद उठाया. गोमतीनगर के रहने वाले देवेंद्र वर्मा ने कहा कि बारिश के बाद धूप निकलने से क्रिसमस मनाने का मजा दोगुना हो गया.
27 दिसंबर से फिर बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर से प्रदेश में फिर से बारिश शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर के बाद ठंड और तेज हो सकती है. जिसके कारण दिन में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
किसानों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. संभावित बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. विभाग ने किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय करने की चेतावनी दी है.
वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार
बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है. लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 182 दर्ज किया गया. जबकि मेरठ में 178, प्रयागराज में 109, आगरा में 102, गोरखपुर में 97, हापुड़ में 93 और कानपुर में 78 दर्ज किया गया. यह सुधार बारिश के कारण प्रदूषकों के धुल जाने से हुआ है.
सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. राज्य में दिन के समय शीतलहर चलने और तापमान में और गिरावट की संभावना है. ठंड से बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)