Hardik Patel: क्या हार्दिक पटेल आज BJP में होंगे शामिल? कांग्रेस के पूर्व नेता ने दिया ये जवाब
Hardik Patel News: हार्दिक पटेल ने 18 मई 2022 को कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद से ही हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमलावर हैं.
Hardik Patel on Speculation About Joining BJP: गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले जमकर सियासी दांवपेंच चले जा रहे हैं. किसी पार्टी का कौन सा नाराज या असंतुष्ट नेता चुनाव से पहले किस पार्टी में जाएगा इसको लेकर भी अटकलों का दौर चल रहा है. इसी सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने अब उन कयासों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह सोमवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं.
'आप पर निशाना'
उन्होंने ट्विटर के जरिये पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा है. वहीं पटेल ने रविवार को एक आयोजन में कहा, ‘कल मैं बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहा हूं. हां फिर भी अगर ऐसा कुछ होता है तो आपको जरूर बता दूंगा.’ गौरतलब है कि राज्य में पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए चले आंदोलन का चेहरा रहे पटेल ने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें- मॉनसून को लेकर IMD ने दी गुड न्यूज, जानें कब होगी झमाझम बारिश
पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए पटेल ने ट्वीट किया, ‘पंजाब को इस दुखद घटना के साथ अहसास हुआ है कि कितना घातक होता है जब सरकार अराजक हाथों में जाती है. कुछ दिन पहले चर्चित कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या हुई थी और प्रसिद्ध युवा कलाकार सिद्धू मूसेवाला की आज हुई हत्या अहम सवाल खड़े करती है.’
गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 27 वर्षीय मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक को मिला सुरक्षा कवच हटा दिया था.
LIVE TV