Winter Holidays : कड़ाके की ठंड के बीच UP, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में छुट्टियों की घोषणा, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
Winter Vacations: पूरे उत्तर भारत में कडाके की ठंड पड रही है जिसे देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान, के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है.
Winter Holidays in Schools: देश के कई राज्यों के विद्यालयों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान, के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है. जानते हैं इन राज्यों में कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे.
दिल्ली
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलती रहेंगी.
उत्तर प्रदेश
-उत्तर प्रदेश में एक साथ सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है.
-मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है
-कई जिलों में स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रहे इनमें- बदायूं, बिजनौर, आगरा, बरेली, अलीगढ़ और पीलीभीत समेत अन्य शामिल थे. हालांकि बेसिक शिक्षा निदेशालय ने गुरु गुरू गोविंद सिंह जयंती के चलते 29 दिसंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की थी.
-नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए. मेरठ में भी 1 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई थी.
यूपी के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है-
-लखनऊ में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे.
-अयोध्या में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3.30 स्कूल खुलेंगे.
-गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से कर दिया गया है.
-गाजियाबाद में प्राइमरी और सेकेंड्री क्लासेस सुबह 10 बजे से शुरू होंगी.
हरियाणा
-हरियाणा के सभी विद्यालयों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है.
-हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी.
-16 जनवरी से स्कूल पहले की तरह खुलेंगे. अतिरिक्त कक्षा लेने वाले शिक्षकों को बदले में नियमानुसार अर्जित अवकाश मिलेगा.
बिहार
-पटना सहित कई जिलों में 26 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखे गए.
राजस्थान
-शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए घोषित किया गया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं