दीपक भातुसे, मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार मराठा समाज के लोगों को आरक्षण देगी. मंगलवार को सीएम फडणवीस ने कहा कि वह 52 फीसदी आरक्षण में बिना किसी छेड़छाड़ के मराठा समाज के लोगों को अलग से आरक्षण का प्रावधान करेंगे. उन्होंने कहा कि मराठा समाज को स्वतंत्र रूप से आरक्षण दिया जाएगा. इस फैसले को लेकर उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने फैसला लिया है कि मराठा समाज को 16 फिसदी आरक्षण मिलेगा. मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक में मराठा समाज को 16 फिसदी आरक्षण देने पर चर्चा हुई. कांग्रेस की सरकार में गठित कमेटी ने मराठा समाज के लोगों को 16 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की थी. बताया गया है कि सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर मूल्यांकन करके मराठा समाज को आरक्षण दिया जाएगा. गुरुवार को इस आरक्षण बिल को विधानसभा में रखा जाएगा. आरक्षण की मांग को लेकर मराठा पिछले एक साल में दो बड़े आंदोलन कर चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले मराठा समुदाय के लिये आरक्षण की सिफारिश करने वाली राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को महाराष्ट्र विधानसभा में पेश करने के मुद्दे पर मंगलवार को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई. विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पिछले सप्ताह से रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की मांग कर रही हैं. विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को सदन की बैठक शुरू होते ही प्रश्नकाल की घोषणा की, तभी सदन में कांग्रेस के उपनेता विजय वड्डेटिवार ने सदन को 10 मिनट के लिये स्थगित करने का अनुरोध किया क्योंकि विधानसभा परिसर में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक चल रही थी.


बागड़े ने इसके बाद निचले सदन की कार्यवाही को 10 मिनट तक के लिये स्थगित कर दिया. बाद में सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सुभाष साबने ने सदन की बैठक को दोपहर सवा 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया. साबने सदन में आकर इसे फिर स्थगित करने की घोषणा करते, इससे पहले ही वाड्डेटिवार सदन में आ गये और उन्होंने विपक्ष के सभी नेताओं से सदन में लौटने के लिये कहा.



इससे पहले विपक्ष के एक नेता ने विधानसभा के बाहर कहा कि राज्य सरकार ने रिपोर्ट को सदन में पेश करने से इनकार किया है. उन्होंने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘हमें बताया गया कि एक विधेयक दोनों सदनों में पेश किया जायेगा, जिसे बिना किसी चर्चा के पारित किया जाना चाहिए.’ इस बीच अपनी आगे की कार्रवाई पर फैसला करने के लिये कांग्रेस एवं राकांपा के नेताओं ने विधायक दल कार्यालय में बैठक की.


उल्लेखनीय है कि मराठा आरक्षण मुद्दे पर मंत्रिमंडल उप समिति का नेतृत्व कर रहे राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि सरकार विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने से पहले मराठाओं को सामाजिक एवं शैक्षिक पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी) वर्ग के तहत आरक्षण देने के लिये बृहस्पतिवार को एक विधेयक लायेगी. राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को खत्म होगा.