'टेलीग्राम' ऐप पर एक दूसरे के संपर्क में आए, दोस्ती हुई और फिर बात होते होते एक दूसरे को दिल दे बैठे. लेकिन इससे पहले कि दोनों जीवन भर के लिए शादी के बंधन में बंध पाते, लड़की ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक, लड़की के परिवार वाले इस लड़के के साथ शादी करने के खिलाफ थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, 24 साल की एक लड़की ने अपने अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 121 में अजनारा होम्स सोसायटी में हुई.


दरअसल, वो एक लड़के से प्यार करती है जिससे उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. लड़की एमबीए की पढ़ाई कर रही है. वो मैसेजिंग एप टेलीग्राम का इस्तेमाल करती थी. इसी दौरान उसकी एक लड़के के साथ दोस्ती हो गई. 


एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही लड़की लड़के से प्यार हो गया और फिर वो उसके साथ जीवन बिताने की सोचने लगी. दोनों ने शादी करने का भी मन बना लिया. लड़की जिस लड़के से शादी करना चाहती है उसकी उम्र 23 साल है और वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले का रहने वाला है.


दोनों की दोस्ती और प्यार के रिश्ते के बारे में जब परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने उनके रिश्ते का विरोध किया. लड़की की शादी की जिद के खिलाफ जाकर परिवार ने इसका विरोध किया और कहा कि वो इससे सहमत नहीं हैं.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज  लड़की के परिवार वालों ने उससे उसका फोन छीन लिया था, इसी वजह से लड़की गुस्से में आ गई और दूसरी मंजिल पर अपने फ्लैट से नीचे कूद गई. परिवार के सदस्यों ने उसे अस्पताल में भर्ती करावाया. उन्होंने बताया कि उसे चोटें आईं हैं. 


पुलिस ने कहा कि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.