Wrestlers Strike: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने का खलिस्तानी कनेक्शन है. जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि धरने में सरदार क्यों आ रहे हैं? कनाडा में धरना क्यों हो रहा है? बृजभूषण शरण सिंह ने धरने के पीछे पाकिस्तानी साजिश का हाथ भी होने की आशंका जताई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि आंदोलन खिलाड़ियों के हाथ से बाहर निकल चुका है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार जोर पकड़ रहा है. कैंडल मार्च निकला जा रहा है, लेकिन इसके आरोपी बृजभूषण शरण का कहना है कि इसके पीछे खालिस्तान है.


विनेश फोगाट को बताया मंथारा


गोंडा के रकुल विद्यापीठ में बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा बता डाला. उन्होंने कहा कि जैसे मंथरा ने कुछ रोल प्ले किया था, कैकेयी ने रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई है. उन्होंने कहा, 'पहली बार हजारों पहलवान थे. इस बार तीन पति तीन पत्नी हैं और सातवां कोई नहीं है. जैसे आज हम मंथरा को धन्यवाद देते हैं, कैकेयी को धन्यवाद देते हैं, वैसे हम कुछ दिन के बाद विनेश फोगाट को भी धन्यवाद देंगे, जब पूरा का पूरा परिणाम सामने आ जाएगा.'


बीजेपी सांसद ने कहा कि आपके ऊपर झूठा मुकदमा लिखाया तो कुछ होना चाहिए या नहीं होना चाहिए, लेकिन मैं मानता हूं कि भगवान मुझको माध्यम बना रहे हैं. क्योंकि भगवान स्वयं नहीं आते हैं, वह किसी ना किसी को माध्यम बनाते हैं. हमको लगता है कि इस 65-70 साल की उम्र में मुझे एक लड़ाई और लड़नी है. 


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, 'जब रिपोर्ट मिल गई और इनको पता चला कि उसमें कुछ नहीं है, कोई सबूत नहीं है, कोई गवाह नहीं है तो दीपेंद्र हुड्डा नहीं बल्कि भूपेंद्र हुड्डा इस नई साजिश में शामिल हो गए और एक तथाकथित नाबालिग लड़की को ले आए. नियम है कि अगर नाबालिग लड़की किसी के ऊपर मुकदमा लिखाना चाहती है और थानेदार मुकदमा नहीं लिखता है तो थानेदार स्वंय मुलजिम बनेगा.' 


उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर मुकदमा लिखा गया है और आज यह दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं, क्योंकि जो मुकदमा लिखा गया वो गुड टच या बैड टच का है लेकिन कोई शोषण का आरोप नहीं है और इसीलिए पुलिस जांच कर रही है.'