Ghaziabad में कोरोना मरीज में मिले Yellow, Black और White Fungus, इलाज के दौरान हो गई मौत
दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को ब्लैक (Black Fungus), व्हाइट और येलो फंगस (Yellow Fungus) की भी दिक्कत थी.
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को ब्लैक (Black Fungus), व्हाइट और येलो फंगस (Yellow Fungus) की भी दिक्कत थी. जिससे वह रिकवर नहीं कर पाया.
शुक्रवार शाम को हुई मृत्यु
गाजियाबाद के राजनगर इलाके में हर्ष अस्पताल में डॉ बी पी त्यागी ईएनटी रोग विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं. डॉ बी पी त्यागी ने बताया, ‘कोरोना पीड़ित कुंवर सिंह 59 साल के थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी दौरान टॉक्सेमिया (खून का विषाक्त होना) की वजह से शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे उनकी मृत्यु हो गई.’
डॉक्टर ने बताया कि कुंवर सिंह पेशे से वकील थे. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हाल में वे अस्पताल में भर्ती हुए थे. डॉ त्यागी ने कहा, ‘24 मई को एंडोस्कोपी जांच के दौरान उनमें ब्लैक और व्हाइट (White Fungus) के अलावा येलो फंगस के संक्रमण का भी पता चला था.’
मरीज का आधा जबड़ा हटाया गया
उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में मुरादनगर के 59 वर्षीय एक अन्य रोगी का भी इलाज चल रहा है. जिसमें येलो फंगस (Yellow Fungus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा, ‘मुरादनगर के रहने वाले राजेश कुमार के मस्तिष्क के पास फंगस संक्रमण का पता चला. उनका आधा जबड़ा हटा दिया गया है.’
ये भी पढ़ें- Black Fungus संक्रमण के पीछे सामने आया नया कारण, Zinc हो सकता है बड़ी वजह
डॉ त्यागी ने बताया कि राजेश कुमार को भी टॉक्सेमिया था, लेकिन संक्रमण का स्तर कम था. जिससे फिलहाल उसकी जान बच गई है. उस मरीज का अभी फंगस रोधी उपचार चल रहा है.
गाजियाबाद में अब तक 432 की मौत
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,957 सक्रिय केस थे. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से अब तक 432 लोगों की मौत हुई है.
LIVE TV