Yogi Adityanath Statement: सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्ष की पिछली सरकारों पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि अब उपद्रव और माफिया नहीं बल्कि उत्‍सव और महोत्‍सव यूपी की पहचान हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहारनपुर से नगर निकाय चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और 'रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती' और 'आज यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, आज यूपी में सब ओर चंगा' जैसे नारे दिएं. सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी पर आज यूपी में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता है. आइए जानते हैं कि सीएम योगी ने और क्या-क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में नहीं है अब शोहदों का आतंक


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है. पहले नौजवानों पर झूठे केस होते थे. पहले शोहदों का टेरर रहता था और बेटियां घर से निकलने में भय खाती थीं और आज यूपी में भयमुक्त माहौल है. उन्‍होंने कहा कि ये निकाय चुनाव डबल इंजन की सरकार के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने के लिए है. इसमें नगर निगमों के मेयर, पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्‍यक्षों और सभासदों को कमल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर चुनाव जिताना है और जब बहुमत का उनका बोर्ड बनेगा तो दिल्ली से जो पैसा आएगा उसका सही उपयोग होगा.


युवाओं के हाथ में अब तमंचे नहीं


उन्होंने कहा कि हमको तय करना है कि हमें साल 2017 के पहले की जातिवादी सरकारें चाहिए या फिर गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित सरकार चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हों या युवाओं के हाथ में टैबलेट और स्मार्टफोन हो. हमें तय करना है कि गलियों में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट होनी चाहिए या फिर भजन गंगा का प्रवाह सुनाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन होना चाहिए.


सबका साथ सबका विकास पर किया काम


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां शाकंभरी का सभी को आशीर्वाद मिले, मैं इसलिए यहां से चुनाव प्रचार की प्रारंभ कर रहा हूं. हमने जाति, मजहब या किसी का चेहरा देखे बिना सभी तक स्कीम्स का लाभ पहुंचाया. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में सहारनपुर विकास की एक नई आभा के साथ देश और दुनिया के सामने चमकता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्‍होंने सहारनपुर के लिए विकास योजनाओं को भी विस्तार से बताया.


(इनपुट- भाषा)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|