Car Horn: कार चलाते वक्त आप भी बजाते हैं हॉर्न तो ये खबर आपके लिए जरूरी है
Loudspeaker row in Mumbai: महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुंबई पुलिस ने वाहन निर्माताओं से अनुरोध किया है कि ध्वनि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुरूप वे वाहनों के हॉर्न की आवाज की सीमा कम रखें.
Loudspeaker row in Mumbai: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर जारी विवाद के बीच मुंबई पुलिस ने वाहन निर्माताओं से अनुरोध किया है कि ध्वनि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुरूप वे वाहनों के हॉर्न की आवाज की सीमा कम रखें. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
वाहनों के हॉर्न की आवाज पर कंट्रोल
अधिकारी ने कहा कि फिलहाल वाहनों के हॉर्न की आवाज 92 डेसिबल से 112 डेसिबल के बीच होती है, जो शीर्ष अदालत के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है.
तेज आवाज वाले वाहनों पर कार्रवाई
उन्होंने कहा, ‘हमने ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए हाल ही में विभिन्न वाहन निर्माताओं के साथ बैठक करके उनसे वाहनों के हॉर्न की आवाज कम करने के लिए कहा है.’ अधिकारी ने बताया कि शहर की पुलिस भी तेज हॉर्न बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद पति रणबीर नहीं इस एक्टर के संग कॉफी पीएंगी आलिया, करण जौहर करेंगे सवालों की बौछार
वाहन डीलर के साथ बैठक की तैयारी में पुलिस
उन्होंने कहा कि रात में भी तेज आवाज के हॉर्न बजाने पर रोक लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि महानगर को ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करने की मंशा से पुलिस वाहन डीलर के साथ भी बैठक करेगी. अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने हाल ही में कई बिल्डर और डेवलपर से मिलकर उनसे निर्माण कार्यों के कारण उत्पन्न होने वाले ध्वनि प्रदूषण में कमी लाने के लिए कहा है.
(इनपुट-भाषा)
LIVE TV