हैदराबाद : विभिन्न चुनावों में भाजपा के अलावा बिहार में जेडीयू और आरजेडी और पंजाब में कांग्रेस का सफलतापूर्वक अभियान चलाने वाले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब वाईएसआर कांग्रेस के साथ जुड़ गए हैं. वाईएसआर अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की जिसमें प्रशांत किशोर मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं के साथ की किशोर ने बैठक


वाईएसआर सासंद पी मिथुन रेड्डी ने कहा कि हमने प्रशांत किशोर को सलाहकार के रूप में स्वीकार कर लिया है और उन्हें एक बैठक में पार्टी नेताओं से मिलवाया गया. यह बैठक बुधवार को हैदराबाद में हुई. उम्मीद है कि किशोर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से मुकाबला के लिए रणनीति तैयार करने की खातिर सुझाव देंगे.


2014 में बीजेपी की मदद की थी किशोर ने


किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की मदद की थी. इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव में वह आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस महागठबंधन के भी रणनीतिकार थे.