TDP Vs YSRC: आंध्र प्रदेश की सत्ता पर काबिज और केंद्र की मोदी सरकार में सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने आज YSR कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) की दिल्ली में 24 जुलाई को उनके प्रस्तावित धरने को लेकर आलोचना की और इसे राज्य के मुद्दों से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से की गई एक ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया. लोकसभा में TDP के वरिष्ठ सांसद डी प्रसाद राव ने रेड्डी के मकसद पर सवाल उठाते हुए कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले कभी राज्य के विकास के लिए दिल्ली में धरना नहीं दिया. रेड्डी का दिल्ली दौरा अभीतक को अपने कानूनी मामलों को लेकर होता रहा है. उन्होंने आंध्र की समस्याओं के बारे में कभी धरना नहीं दिया और ना ही मीडिया को संबोधित नहीं किया.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

YSR का फर्जी अभियान: राव 


राव ने आरोप लगाया कि वह (रेड्डी) आंध्र प्रदेश के लोगों को गुमराह करने के लिए एक और ‘फर्जी अभियान’ तथा ‘ध्यान भटकाने वाली राजनीति’ में लिप्त हैं. सत्तारूढ़ दल ने रेड्डी पर तेदेपा को नकारात्मक रूप से चित्रित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. एलुरु से तेदेपा सांसद पुट्टा महेश कुमार ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने हमेशा राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है. वह उन मुद्दों के लिए हमें दोषी ठहराने का प्रयास कर रहे हैं, जिनकी वजह हम नहीं हैं.’ पिछली घटनाओं का जिक्र करते हुए सांसद ने आरोप लगाया कि रेड्डी ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘नाटक’ किया था, जिसमें ‘खुद पर पत्थर फेंकने की घटना’ भी शामिल थी.


झूठ बोल रही YSRCP: TDP


राव ने दावा किया, ‘आंध्र प्रदेश के लोगों ने इन हथकंडों को देखा है. इसीलिए जनता ने उन्हे साफ कर दिया. TDP नेता ने हिंसा के आरोपों पर कहा, ‘वो ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि TDP ने कोई खून-खराबा कर दिया हो. वास्तव में, हमारी पार्टी को YSRCP सरकार के तहत पांच सालों तक बड़ा नुकसान उठाने के साथ बहुत कुछ सहना पड़ा.’


YSR कांग्रेस को घेरते समय कुरनूल से TDP सांसद बी नागराजू पंचलिंगा और विशाखापत्तनम से MP एम श्रीभारत भी मौजूद रहे. पिछले हफ्ते, वाईएसआरसीपी प्रमुख रेड्डी ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सत्ता में आने के बाद से आंध्र प्रदेश में व्याप्त अराजकता की ओर देश का ध्यान आकर्षित करने के लिए उनकी पार्टी 24 जुलाई को नयी दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी. तेदेपा राज्य और केंद्र दोनों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत NDA की अहम सहयोगी है.


(इनपुट: भाषा)