नई दिल्ली: किसान आंदोलन के बीच दिल्‍ली हिंसा की अंतरराष्‍ट्रीय साजिश का खुलासा होने के बाद पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) डर गई थीं. दिशा रवि (Disha Ravi) के साथ उनकी वॉट्सऐप चैट से ये खुलासा हुआ. ये चैट ग्रेटा थनबर्ग द्वारा टूलकिट अपलोड करने के बाद की है, हालांकि बाद में ग्रेटा ने टूलकिट डिलीट कर दिया था. ग्रेटा थनबर्ग ने जो टूलकिट लीक किया वो कितनी बड़ी साजिश का हिस्सा था वो ग्रेटा और दिशा रवि के बीच हुई चैट से पता चलता है. जो नई चैट सामने आई है उसमें ग्रेटा थनबर्ग, दिशा रवि से अपना डर जता रही हैं. ये चैट ठीक उसी दौरान की है जब 3 फरवरी को ZEE NEWS के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी अपने DNA शो में टूलकिट को एक्सपोज कर रहे थे. 


आइए जानते हैं ग्रेटा और दिशा के बीच क्या बातचीत हुई- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समय- 9:25 PM
ग्रेटा थनबर्ग- इसे दुरुस्त करना बेहद जरूरी है. मुझे इसकी वजह से काफी दिक्कत होगी. अब ये मामला काफी बिगड़ रहा है.


समय- 9:25 PM
दिशा रवि- Shit...Shit


समय- 9:25 PM
दिशा रवि- तुम्हें भेज रही हूं.



ये भी पढ़ें- 21 पन्‍नों का सबसे खतरनाक दस्‍तावेज, पेज नंबर 9 पर बताए देश के खिलाफ साजिश के 6 उद्देश्‍य


समय- 9:35 PM
दिशा रवि- ओके. क्या ऐसा हो सकता है कि तुम टूलकिट को ट्वीट ना करो? हमें कुछ देर तक इस पर चुप रहना होगा. मैं वकीलों से बात करने जा रही हूं. इसमें हमारे नाम लिखे हुए हैं. इसकी वजह से हमें UAPA का सामना करना पड़ सकता है.


समय- 9:39 PM
दिशा रवि- क्या आप ठीक हो?


समय- 9:40 PM
ग्रेटा थनबर्ग- मुझे कुछ तो लिखना होगा.


समय- 9:40 PM
दिशा रवि- क्या तुम मुझे 5 मिनट दे सकती हो? मैं वकीलों से बात कर रही हूं.


समय- 9:41 PM
ग्रेटा थनबर्ग- इस तरह के नफरती आंदोलन कई बार होते हैं और ये बड़े हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें- कृषि कानून रद्द कराना नहीं आंदोलन का मकसद, जानिए कौन है साजिश के पीछे असली चेहरा?


समय- 9:41 PM
दिशा रवि- क्या तुम मुझे 5 मिनट दे सकती हो? मैं वकीलों से बात कर रही हूं.


ये बातचीत दो डरी हुई लड़कियों की है. डरी हुई इसलिए थीं, क्योंकि काम ही गलत किया था. भांडा फूट गया. भेद खुल गया. चेहरा बेनकाब हो गया. तो ये डर तो लगना ही था. 


समय- 9:41 PM
दिशा रवि- मुझे अफसोस है. हम इसलिए घबरा रहे हैं क्योंकि यहां हालात बिगड़ रहे हैं.


समय- 9:41 PM
दिशा रवि- हमारी कोशिश रहेगी कि तुम तक आंच ना पहुंचे.


समय- 9:41 PM
दिशा रवि- अभी हमें सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए.


अपराधियों को बचाने वाले कौन?  


चैट सामने आने के बाद अब सवाल ये उठता है कि जब ग्रेटा और दिशा दोनों ही चैट में कबूल रही हैं कि उन्होंने जो किया वो गलत किया तो फिर उन्हें मासूम बच्ची, बेचारी बच्ची बताकर बचाने की कोशिश के पीछे क्या एजेंडा है?  


आखिर क्यों डर गईं ग्रेटा थनबर्ग?


अब आपको बता दें कि 3 फरवरी की रात दिशा और ग्रेटा थनबर्ग को डर क्यों लगा? क्यों अचानक टूलकिट गैंग को लगा कि दांव उल्टा पड़ गया है? वजह है ZEE NEWS का प्राइम टाइम शो DNA. रात 9 बजे जैसे ही DNA में टूलकिट का एक-एक पन्ना दुनिया के सामने रखा गया, दस से पंद्रह मिनट में सब कुछ एक्सपोज हो गया और दस से पंद्रह मिनट में दिशा और ग्रेटा को समझ में आ गया कि वो फंस गईं हैं उनके साथ और भी लोग बुरे फंस चुके हैं. 


LIVE TV