Zee News Select: राजनीति और अंतरराष्ट्रीय जगत की आज की 5 बड़ी खबरों की बात करें तो सचिन पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बयान दिया है. पायलट ने कहा है कि अक्टूबर में तस्वीर साफ हो जाएगी कि कांग्रेस की कमान किसके हाथ में होगी. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आप के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. उन्होंने आप विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और नेता जास्मिन शाह के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी की है. इन 2 खबरों के अलावा और कौन सी खबरें आज सुर्खियों में रहीं, आइए उसपर नजर डालते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष? गहलोत के बाद अब पायलट ने दिया ये बड़ा बयान


राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पार्टी के अध्‍यक्ष पद को लेकर जारी अटकलों पर बुधवार को कहा कि राजनीत‍ि में जो दिखता है वह होता नहीं और अक्‍तूबर में सब साफ हो जाएगा कि कौन पार्टी अध्‍यक्ष होगा.


2- भ्रष्टाचार के आरोपों पर एक्शन में एलजी विनय कुमार सक्सेना, 'आप' नेताओं के खिलाफ उठाएंगे ये कदम


आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर नोटबंदी के दौरान 1400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था. आप के इस आरोप पर विनय कुमार सक्सेना ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. 


3- अब 'जल संकट' में घिरा पाकिस्तान, बाढ़ में बह गई 3 हजार किलोमीटर सड़क


पाकिस्तान में बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है. अब तक बाढ़ की वजह से यहां करीब 1100 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. बाढ़ ने सबसे ज्यादा नुकसान इन्फ्रास्ट्रक्चर को पहुंचाया है. 


4- सोनाली मर्डर केस में आया नया अपडेट, हिरासत में आया फॉर्म हाउस से DVR लेकर भागा आरोपी


हरियाणा पुलिस ने सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से डीवीडी, लैपटॉप और कुछ कागजात चुराकर भागने वाले ऑपरेटर शिवम को हिरासत में लिया है. आरोप है कि शिवम सोनाली की हत्या के बाद सुबह फार्म में लगे 12 सीसीटीवी कैमरों की डीवीडी लेकर फरार हो गया था. 


5- बैकफुट पर आई Nitish सरकार, Karthik Kumar से छीना कानून मंत्रालय, दिया ये विभाग


बिहार के मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग बदल दिया गया है. वह अब कानून विभाग की जगह गन्ना उद्योग की जिम्मेदारी संभालेंगे. जब उन्होंने 10 अगस्त को शपथ ली थी, उसी के बाद से विवाद शुरू हो गया था. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर