Congress President: कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष? गहलोत के बाद अब पायलट ने दिया ये बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow11328634

Congress President: कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष? गहलोत के बाद अब पायलट ने दिया ये बड़ा बयान

Congress President Election: कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है. इसे लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब सचिन पायलट ने भी बयान दिया है.

Congress President: कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष? गहलोत के बाद अब पायलट ने दिया ये बड़ा बयान

Congress President Election News: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस पद के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर सबके मन में जिज्ञासा बनी हुई है. कांग्रेस की टॉप रैंक के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं. शशि थरूर और अशोक गहलोत के नाम को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं. अब सचिन पायलट ने भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बयान दिया है. पायलट ने कहा है कि अक्टूबर में तस्वीर साफ हो जाएगी कि कांग्रेस की कमान किसके हाथ में होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सचिन पायलट का बयान

राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पार्टी के अध्‍यक्ष पद को लेकर जारी अटकलों पर बुधवार को कहा कि 'राजनीत‍ि में जो दिखता है वह होता नहीं और अक्‍तूबर में सब साफ हो जाएगा कि कौन पार्टी अध्‍यक्ष होगा.' गुलाम नबी आजाद सहित कई अन्‍य नेताओं के कांग्रेस छोड़कर जाने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि जनता व समय तय करेगा कि इन लोगों का फैसला सही था या गलत. यहां संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कांग्रेस के अध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर जारी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘किसी ने पहले भी कहा है कि राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं, जो होता है व दिखता नहीं, इसलिए इंतज़ार कीजिए. सब सामने आएगा.' उन्‍होंने कहा कि पार्टी में चाहे वह हों या कोई और पार्टी का आदेश सबके लिए सर्वमान्य है.

भाजपा पर साधा निशाना

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस में खुले माहौल में चुनाव प्रक्रिया कराने का इतिहास रहा है उसे हम बनाए हुए हैं. उन्‍होंने कहा, 'बाकी क‍िसी भी राजनीतिक दल में, खासकर खुद को दुनिया का सबसे बड़ा दल बताने वाली भारतीय जनता पार्टी में, मैं पूछना चाहता हूं कि नियुक्ति होती कैसे हैं, अध्‍यक्ष को कौन चुनता है, कौन नामांकन भरता है? आज तक मैंने देखा नहीं कि वहां कोई पर्चा दाखिल कर उम्मीदवारी कर रहा हो... कांग्रेस में (चुनाव) हो रहा है और अक्‍तूबर में स्पष्ट हो जाएगा कि कौन पार्टी का अध्‍यक्ष होगा.'

गुलाम नबी पर क्या बोले पायलट?

आजाद व अन्य नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने पर उन्होंने कहा, 'आज समय था भाजपा व केंद्र सरकार के खिलाफ चल रही मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का, अपनी भूमिका निभाने का…लेकिन कहीं न कहीं ये नेता अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटे हैं. जैसा सोनिया गांधी खुद कह चुकी हैं कि जिन लोगों को पार्टी ने इतना कुछ दिया, आज उनके लिए पार्टी को वापस देने का वक्त है. ऐसा करने के बजाय वह (नेता) पार्टी छोड़कर चले गए तो जनता व समय तय करेगा कि (उनका) यह निर्णय कितना गलत व कितना सही था.'

महंगाई को लेकर केंद्र को घेरा

महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक एक आश्वासन देना भी ठीक नहीं समझा कि हम महंगाई को काबू करेंगे. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा के सत्र में भी सरकार की ओर से इस बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया गया. पायलट ने कहा, 'केंद्र सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए बड़ी चतुराई से काम करती है ताकि वे मुद्दा नहीं बन पाएं.'

'भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक रहेगी'

उन्‍होंने कहा कि इस कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने 'हल्‍लाबोल' का नारा दिया है और चार सितंबर को दिल्ली में ‘महारैली’ की जा रही है. उन्‍होंने कहा, 'उम्मीद है कि केंद्र की सोई सरकार, महंगाई को काबू करने के लिए कुछ कदम उठाने को मजबूर होगी.' उन्‍होंने दावा किया कि यह रैली व सात सितंबर से शुरू हो रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ऐतिहासिक रहेगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी जोधपुर दौरे का जिक्र करते हुए उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि शाह वहां पूर्वी राजस्‍थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने के बारे में घोषणा करेंगे.

'लोगों को समय पर न्याय मिले'

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मैं समझता हूं कि यह मामला बहुत चिंताजनक है कि महिलाओं, दलितों, आदिवासियों के खिलाफ घटनाओं में वृद्धि हुई है. राज्‍य में अनुसूचित जाति (एससी) आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलना चाहिए और फिर सरकार को मिलकर काम करना चाहिए कि हम मामलों में कैसे नियंत्रण में लाएं और लोगों को समय पर न्याय मिले. यह बहुत जरूरी है.'

बढ़ते अपराध पर क्या बोले पायलट?

पायलट ने कहा, 'हमें इस तरह का माहौल बनाना होगा कि कोई भी व्‍यक्ति बच्चियों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं के खिलाफ कोई अत्याचार न कर सके. यह जिम्मेदारी हम लोगों की है....' उल्लेखनीय है कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार बीते साल, 2021 में देश में बलात्‍कार के सबसे अधिक मामले राजस्‍थान में दर्ज किए गए. राजस्‍थान के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के हालिया छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रत्याशियों के खराब प्रदर्शन पर उन्‍होंने कहा कि इन परिणामों पर पार्टी व एनएसयूआई को चिंता करनी चाहिए कि ऐसे परिणाम क्यों आए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news