10वीं पास के लिए शानदार चांस, कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस दानापुर में सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर होगी नियुक्ति
Cantonment Board Office Bharti 2023: कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस दानापुर में सेनेटरी इंस्पेक्टर की भर्ती निकली है. इस वैकेंसी के लिए विज्ञापन 18 से 24 फरवरी के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. यहां देखें अन्य डिटेल्स...
Cantonment Board Office Danapur Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस दानापुर, पटना में वैकेंसी निकली है. यहां कई रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं. कैंडिडेट्स को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट danapur.cantt.govt.in या mponline.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत सेनेटरी इंस्पेक्टर (Sanitary Inspector) समेत कई अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
ये रही वैकेंसी डिटेल
कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस दानापुर के इस भर्ती अभियान के जरिए सेनेटरी इंस्पेक्टर के 2 पद और लोअर डिवीजन असिस्टेंट के 3 पद शामिल हैं.
वहीं, माली, चौकीदार और पंप खलासी का 1-1 पद भरा जाएगा.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
1. सेनेटरी इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थियों ने सेनेटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा प्राप्त किया हो.
2. लोअर डिवीजन असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने इंटरमीडिएट पास की हो. इसके अलावा अभ्यर्थियों की इंग्लिश में 30 शब्द और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
3. माली और चौकीदार पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी है.
जबकि, पंप खलासी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस दानापुर में इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
सेनेटरी इंस्पेक्टर - 25,500 - 81,100 रुपये प्रतिमाह
लोअर डिवीजन असिस्टेंट - 19,900 - 63,200 रुपये प्रतिमाह
माली - 18,000 - 56,900 रुपये प्रतिमाह
चौकीदार - 18,000 - 56,900 रुपये प्रतिमाह
पंप खलासी - 18,000 - 56,900 रुपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस दानापुर में इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.