AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी का मौका, 10 नवंबर है लास्ट डेट
AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...
AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार खबर है. दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) ने कुछ पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) और सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए 12 अक्टूबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
जानें किन हवाई अड्डों पर होगी तैनाती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम समेत कई एयरपोर्ट्स और अन्य एएआई कार्यालयों के लिए जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ती की जानी है.
आवेदन की लास्ट डेट
जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर अप्लाई करने का आखिरी तारीख 10 नवंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द आवेदन कर लें, क्योंकि इसके लिए कुछ ही दिन बाकी है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के कुल 47 पदों को भरा जाना है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
निर्धारित आयु सीमा
एएआई में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 साल निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों की आयु की गणना 30 सितंबर 2022 तक की जाएगी.
आवेदन शुल्क
एएआई में जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएसलकैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.