AIIMS Bathinda Professor Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बठिंडा में कुछ पदों पर वैकेंसी निकली है. ऐसे में उन कैंडिडेट्स के पास अच्छा अवसर है जो मेडिकल फील्ड से आते हैं और टीचिंग के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाना चाहते हैं. एम्स बठिंडा ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स में प्रोफेसर समेत कुल 38 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
एम्स भर्ती 2022 बठिंडा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2022 है. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 38 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्ती एनोटॉमी, डर्मेटोलॉजी, जनरल सर्जरी, ईएनटी, न्यूरोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, यूरोलॉजी, फार्माकोलॉजी और रेडिएशन थैरेपी विभाग में की जाएंगी. इन सभी विभागों में प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के रिक्त  पदों को भरा जाना है.  


जरूरी योग्यता
प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्रासंगिक विशेषज्ञता में पीजी डिग्री/एमडी/एमएस/डीएम/एमसीएच या समकक्ष कोर्स किया हो. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में टीचिंग एक्सपीरियंस होना भी जरूरी है. 


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये फीस देना होगी.


सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को आकर्षक सैलरी दी जाएगी. इस प्रक्रिया के तहत उन्हें सैलरी के रूप में 1,48,200 से लेकर 2,20,400 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. 


चयन प्रक्रिया
एम्स बठिंडा प्रोफेसर भर्ती 2022 के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 


ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in के जरिए 2 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद कैंडिडेट्स को 9 दिसंबर 2022 से पहले यह एप्लीकेशन फॉर्म पंजाब के पते पर भेजना है. पता है- भर्ती प्रकोष्ठ, भूतल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001. 


यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन