Ajab Gajab: पेड़ पौधों का जीवन में बहुत महत्व है. पेड़ से मिलने वाले स्वादिष्ट फलों से हमारे शरीर को बहुत से जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि सभी पेड़-पौधे आपके लिए फायदेमंद ही है. पेड़ों से मिलने मिलने वाले फायदों के साथ इनसे होने वाले नुकसानों की भी कमी नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे अजीबो-गरीब पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कहा जाता है. बारिश में इस पेड़ के नीचे खड़े होने से भी हमें नुकसान पहुंचता है. इस पेड़ का नाम है मैंशीनील. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेड़ के हर हिस्से में होता है जहर
मैंशीनील पेड़ के हर हिस्से में जहर होता है, लेकिन इसका फल सबसे ज्यादा जहरीला माना जाता है. अगर हम इस छोटे से सेब के आकार के फल को केवल टेस्ट भी कर लें तो मौत हो सकती है. इसे 'मौत का छोटा सेब' भी कहा जाता है. 


जा सकती है आंखो की रोशनी
मैंशीनील पेड़ का कोई हिस्सा किसी व्यक्ति की आंखों तक पहुंच जाए तो वो अंधा तक हो सकता है. इसी कारण लोगों को इस पेड़ के संपर्क में आने और इसके फलों को खाने से रोकने के लिए पेड़ों के आसपास बोर्ड लगाए गए हैं, जिसमें इस पेड़ से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.


तुरंत दिखाता है असर
एक वैज्ञानिक निकोला एच स्ट्रिकलैंड के मुताबिक एक बार वह और उनके दोस्त टोबैगो के कैरेबियन आइलैंड बीच पर थे, जहां उन्होंने इस फल को खा लिया था. वे बताते हैं कि इस फल को खाने के कुछ देर बाद ही उन्हें शरीर में जलन होने लगी और सूजन आ गई. हालांकि, फौरन इलाज मिलने से उनकी हालत ठीक हो गई थी. 


फर्नीचर बनाने में करते हैं इस्तेमाल
स्थानीय कारपेंटर इसकी लकड़ियों से फर्नीचर बनाते हैं. हालांकि, इसे काटते बहुत सावधानी से काटा जाता है. इसके फर्नीचर बनाने से पहले लकड़ियों को काफी वक्त तक धूप में सुखाते हैं, ताकि इसका जहरीला खत्म हो जाए. 


जला देता है स्किन
अगर आप बारिश से बचने के लिए इस पेड़ के नीचे खडे़ होते हैं और इसके पत्तों पर पड़ने वाली बूंदे अगर आपके शरीर को छूकर गिरती है, उस जगह से आपकी स्किन जल जाएगी.