AMD Recruitment 2022: बेहतर गवर्नमेंट जॉब का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है. दरअसल, एटॉमिक मिनिरल्स डायरेक्ट्रेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च (Atomic Minerals Directorate for Exploration and Research, AMD) में बंपर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होने का अनुमान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (ASO) और सिक्योरिटी गार्ड के कुल 321 पदों पर पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी एएमडी की ऑफिशियल वेबसाइट amd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एएमडी की ओर से कुल 321 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन कुल पदों में से सिक्योरिटी गार्ड के 274 पद, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के 38 पद और जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के 9 पद शामिल हैं. 


सैलरी
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 35400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 35400 रुपये महीना दिया जाएगा.
सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी के तौर पर 18000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.


जरूरी योग्यता
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पदों के लिए  आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास हिंदी/इंग्लिश (मेन सब्जेक्ट) में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के  पदों के लिए  आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ग्रेजुएट होना चाहिए.
सिक्योरिटी गार्ड के  पदों के लिए  आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.


आयु सीमा
एएमडी में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर और  सिक्योरिटी गार्ड  के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 28 साल निर्धारित की गई है.


आवेदन शुल्क
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर और असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 


भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण पॉइंट्स
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी गार्ड पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए फिजिकल टेस्ट भी लिया जाएगा. फिजिकल टेस्ट दिसंबर 2022 में आयोजित किया जा सकता है. 
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर और सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित रिटन एग्जाम का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा. 
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पद के लिए डिस्क्रिप्टिव पेपर का एग्जाम फरवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा.