APPSC Recruitment 2022 official Notification: आंध्र प्रदेश में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है. ऐसे कैंडिडेट्स जो एपीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए शानदार खबर है. आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Andhra Pradesh Public Service Commission) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. एपीपीएससी (APPSC) इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मेडिकल ऑफिसर, ग्रुप 4 सर्विस, लेक्चरर और नॉन गजेटेड पदों पर भर्ती करने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 217 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 29 सितंबर 2022 से हो चुकी है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. 


वैकेंसी डिटेल
एपीपीएससी इस भर्ती के जरिए 217 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा. इसमें  ग्रुप 4 सर्विस के 6 पद, नॉन गजेटेड के 45 और लेक्चरर/असिस्टेंट प्रोफेसर के 37 पदों पर भर्ती की जाएगी. जबकि, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 23 पदों, सिविल असिस्टेंट सर्जन के 7 और मेडिकल ऑफिसर के 99 पदों को भरा जाएगा. 


आखिरी तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर 2022 है. 


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 42 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. 


योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. हर पद पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए भर्ती का ऑफिशियल नोटिस पढ़ लें.


एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और अन्य रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 


सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 25,220 से लेकर 80,910 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा. 


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के सेलेक्शन के लिए रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा.