लखनऊ:  Army Bharti Rally Update: कोरोना वायरस संक्रमण के वजह से लंबे समय से आर्मी भर्ती रैली का आयोजन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में अब जब दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है, तब भर्ती रैली वापस से शुरू हो गई है. इस बार उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की बारी है.  खासकर पूर्वांचल के युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का मौका है. वाराणसी के कैंट में सितंबर महीने से रैली की शुरुआत हो जाएगी. आइए जानते हैं पूरी डिटेल...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें- Knowledge: क्या आप जानते हैं हवाई जहाज में भी होते हैं हॉर्न?  


किन जिलों के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वांचल में आर्मी भर्ती रैली (Army Bharti Rally) के आयोजन के लिए छूट दे दी गई है. इसमें जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ,गोरखपुर, देवरिया और बलिया के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो जाएगी. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार  सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 


करीब दो साल बाद भर्ती का आयोजन
बता दें कि इससे पहले साल 2019 में आखिरी बार वाराणसी में आर्मी भर्ती रैली (Army Bharti Rally) का आयोजन कराया गया था. इसके बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भर्ती का आयोजन संभव नहीं हो पाया. हालांकि, अप्रैल 2021 में रैली के लिए स्वकृति मिली थी. लेकिन इस बीच कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी. ऐसे में अप्रैल में आयोजित होने वाली रैली को रद्द करना पड़ा था. अब फिर हालात ठीक होने पर भर्ती शुरू हो गई है.


अंतिम निर्णय लेगा जिला प्रशासन, अभ्यर्थी रखें इन बातों का ख्याल
पूर्वांचल के जिलों के आर्मी भर्ती रैली को सेना मुख्यालय से मंजूरी मिल गई. लेकिन अभी अंतिम फैसला बाकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर अंतिम फैसला वाराणसी के जिलाधिकारी ही लेंगे. वह स्थिति को देखते हुए, अन्य जिलों के जिलाधिकारी से विचार-विमर्श करेंगे. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी रिजेस्ट्रेशन करने वाली मेल आईडी और उसका पासवर्ड याद रखें. अगर रैली नहीं होती है, तो उन्हें अगली रैली में मौका दिया जाएगा.