Assam Police Jail Warder Recruitment 2023: असम में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, असम में इन दिनों सरकारी नौकरियों की भरमार है. इसी क्रम अब असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड में जेल वार्डर के पदों पर भर्ती निकली है. पुलिस विभाग ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से यह रिक्रूटमेंट ड्राइव संगठन में 253 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया है. कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in के पर आवेदन कर सकते हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 फरवरी 2023 तय की गई है.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 253 पदों को भरा जाना है. 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों  पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से जारी हायर सेकेंडरी या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. 


आयु सीमा
असम में जेल वॉर्डर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. 


चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स को पीएसटी और पीईटी के लिए आमंत्रित किया जाएगा. अगर किसी कैंडिडेट में कोई शारीरिक विकृति पाई जाती है, जिसका डीएलएससी/चयन समिति में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा पता लगाया जाएगा, तो उसे अन्य टेस्ट में शामिल होने से रोक दिया जाएगा. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 40 अंकों का होगा.


पीएसटी और पीईटी टेस्ट का रिजल्ट अगले दिन लोकल लेवल पर जारी किए जाएगा. वहीं, लिखित परीक्षा में ओएमआर ऑन्सर शीट पर उत्तर देने के लिए 100 एमसीएक्यू टाइप के प्रश्न शामिल होंगे. लिखित परीक्षा का पेपर असमिया/ बोडो/ बंगाली/अंग्रेजी भाषा में होगा.