DU Recruitment: इन दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरियों की भरमार है. ऐसे में टीचिंग फील्ड में बेहतर करियर की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बहुत ही शानदार मौका है. दरअसल, डीयू के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए कॉलेज की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को www.mlnce.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2023 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स के पास अप्लाई करने के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं.  


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के तहत मोतीलील कॉलेज में कुल 75 पदों को भरा जाना है. 
अंग्रेजी - 15 पद
हिंदी - 10 पद
पॉलिटिकल साइंस - 15 पद
कॉमर्स - 12 पद
इकोनॉमिक्स - 6 पद
इतिहास - 10 पद
गणित - 4 पद
फिजिकल एजुकेशन - 1 पद
एनवायरमेंटल साइंस - 1 पद
संस्कृत - 1 पद


वेतनमान
असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतनमान 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स में एकेडमिक पे लेवल-10 (₹57,700-1,82,400/-) रुपये.  


शैक्षिक योग्यता 
कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. 
इसके अलावा कैंडिडेट्स ने यूजीसी नेट परीक्षा क्वालिफाई की हो. 


एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अनरिजर्व, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा.


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले अभ्यर्ती कॉलेज की ऑपिशियल वेबसाइट mlnce.org पर जाएं. 
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता समेत तमाम डिटेल्स दर्ज करें.
इसके बाद फीस का भुगतान करने के लिए पेमेंट गेट से गुजरना होगा.
भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है।
अब फॉर्म के साथ स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब एप्लीकेशन फॉर्म चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब आप डीयू कॉलेज ऑनलाइन फॉर्म की फाइनल कॉपी डाउनलोड कर लें.