Indian Bank SO Recruitment 2023: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है. दरअसल, इंडियन बैंक ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू होगी. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले इच्छुक कैंडिडेट्स विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. 


महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 16 फरवरी से होने जा रही है. 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2023 तक है. 


जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए शैक्षिक योग्यता के संबंध में डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


इतने पदों पर होगी भर्ती
इंडियन बैंक एसओ भर्ती 2023 के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 220 पदों को भरा जाएगा. इसमें मैनेजर लेवल के विभिन्न पद जैसे मैनेजर, सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


एप्लीकेशन फीस
इंडियन बैंक एसओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 175 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा. 


सिलेक्शन प्रोसेस
इंडियन बैंक एसओ भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. एसओ भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न पूछ जाएंगे और इंटरव्यू का आयोजन 100 अंकों के लिए किया जाएगा. एसओ भर्ती 2023 के लिए होने वाली परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी.