Bank Of Baroda Recruitment 2022: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने का शानदार मौका है. कैंडिडेट्स के पास बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ग्रुप सेल्स हेड समेत कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर पहले 30 अक्टूबर और फिर 10 नवंबर कर दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर विजिट करें. वहीं, इसके लिए कैंडिडेट्स  के पास आवेदन करने के लिए केवल कल तक का समय है. भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए भर्ती ऑफिशियल नोटिस जरूर चेक कर लें. 


वैकेंसी डिटेल
बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में 346 पदों पर भर्ती निकाली है. यह नियुक्तियां संविदा के आधार पर की जा रही है.  इसमें सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के 320 पदों, ग्रुप सेल्स हेड का 1 पद और ऑपरेशन हेड वेल्थ का 1 पद, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के 24 पदों पर भर्ती की जाएगी. 


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 अक्टूबर 2022 को न्यूनतम 24 साल और अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 


आवेदन की लास्ट डेट 
इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 10 नवबंर 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थी को यह सलाह है कि इन पदों के लिए फौरन आवेदन कर दें, क्योंकि आपके पास ये आखिरी मौका है. 


शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 


एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को  600 रुपये बतौर आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी, दिव्यांग  और महिला अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 


सलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए बैंक इंटरव्यू का आयोजन करेगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को इंटरव्यू क्लियर करना होगा या फिर जीडी की प्रक्रिया से गुजरना होगा. 


भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें