Bank Recruitment 2022: Bank Of Baroda ने बरेली और पीलीभीत में निकाली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
Bank of Baroda Recruitment 2022: बैंक में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. ऑफ बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के बरेली और पीलीभीत जिलों में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. यहां देखें डिटेल...
Bank of Baroda Recruitment 2022: बैंक में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के बरेली और पीलीभीत जिलों में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. जारी किए गए भर्ती विज्ञापन के मुताबिक बरेली जिले के लिए बीसी सुपरवाइजर की 8 पदों और पीलीभीत जिले की 12 पदों के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आमंत्रित किए हैं.
ऑफलाइन मोड में किए हैं आवेदन आमंत्रित
बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन मांगे हैं. आपको बता दें कि इन पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है. जिसकी अवधि शुरुआत में एक वर्ष की होगी. इस अवधि को हर छह महीने के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.
अंतिम तिथि
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की आखरी तारीख 19 सितंबर 2022 है.
आयु सीमा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के बरेली और पीलीभीत जिलों में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु नियुक्ति के समय 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
जरूरी शर्त
यूपी के बरेली और पीलीभीत जिलों के लिए बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को स्नातक के साथ कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
1.बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं.
2.एप्लीकेशन फॉर्म इसी भर्ती अधिसूचना में दिया गया है.
3.अभ्यर्थी फॉर्म भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के बरेली स्थित रीजनल ऑफिस में जमा कर दें.