BARC Recruitment 2022: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बीएआरसी (Bhabha Atomic Research Center) ने नर्स (Nurse), साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant) और सब ऑफिसर (Sub Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बीएआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू की जा चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन 
अभ्यर्थी इस लिंक recruit.barc.gov.in/barcrecruit के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक BARC Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


अंतिम तिथि 
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि काफी करीब है अभ्यर्थी जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें वरना सरकारी नौकरी का अंदर मौका हाथ से निकल जाएगा. आपको बता दें की आवेदन की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2022 है.


वैकेंसी डिटेल 
बीएआरसी ने नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट और सब ऑफिसर के कुल 36 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें से नर्स के 13, साइंटिफिक असिस्टेंट के 19 और सब ऑफिसर के 4 पदों पर भर्ती होनी है. 


आवेदन के लिए योग्यता 
1.नर्स के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. 
2.साइंटिफिक असिस्टेंट इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. 
3.सब ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं पास की मार्कशीट ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित विषय में 12 से 15 वर्षों का एक्सपीरियंस होना जरूरी है. 


आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क 
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और ईएसएम कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 


चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, स्किल टेस्टव टाइप टेस्ट यह पोस्ट की आवश्यकता के अनुसार होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.