नई दिल्ली. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भेल की तरफ से अस्पतालों/औषधालयों के लिए विभिन्न मेडिकल प्रोफेशनल के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. यह भर्ती BHEL के त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विशाखापटनम और दिल्ली एनसीआर इकाइयों/कार्यालयों के लिए है. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2021 है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी BHEL की वेबसाइट careers.bhel.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती डिटेल्स
इस भर्ती के जरिए सीनियर मेडिकल ऑफिसर (विशेषज्ञ) के 27 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.


आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


भेल भर्ती आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क और जीएसटी के रूप में 354 रुपए का भुगतान करना होगा.


मानदंड
अभ्यर्थियों के पास प्रासंगिक पोस्ट में एक वर्ष के अनुभव/अभ्यास के साथ संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए.


ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर जाएं
- मेडिकल प्रोफेशनल्स की भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
-ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
-ऑनलाइन आवेदन भरें
-स्कैन की गई तस्वीरें और दस्तावेज अपलोड करें
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें.


WATCH LIVE TV