BHEL Recruitment 2022: आईटीआई पास कर काफी दिनों से अप्रेंटिस का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) में 10वीं पास और आईटीआई (ITI) पास अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस (Apprentice) के तौर पर नौकरी पाने का शानदार अवसर है. इच्छुक अभ्यर्थी भेल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electronics Limited) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है.  इस भर्ती के जरिए फिटर (Fitter), वेल्डर (Welder) और इलेक्ट्रीशियन (Electrician) के 390 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट trichy.bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बहुत ही कम समय बचा है. अभ्यर्थी इसके लिए 7 सितंबर 2022 तक एप्लीकेशन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती का नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लें.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए. 
रिजर्व कैटेगरी  के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.


शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिस भर्ती के लिए 10वीं पास या साल 2019, 2020 और 2021 में आईटीआई पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 


चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को असेसमेंट टेस्ट के माध्यम से चुना जाएगा. प्राप्त एप्लीकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. उसके बाद अभ्यर्थियों को असेसमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.


 कैंडिडेट्स को मिलेगा कितना स्टाइपेंड
अप्रेंटिस की ड्यूरेशन 12 महीने के लिए है. इसके लिए अभ्यर्थियों को 7700 से  8050 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे.


कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट trichy.bhel.com पर जाएं. 
अगर पहले ही आपने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो लॉगिन करें 
अगर नहीं किया है तो रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भर दें.