मुंबई: पेन समेत पढ़ने-लिखने का सामान बनाने वाली कंपनी बीआईसी सेलो ने गुजरात के वापी में 300 करोड़ रुपये के निवेश से नया कारखाना खोला है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि 300 करोड़ रुपये के इस कारखाने में 1,500 से लोग काम करते हैं, जिसमें से 70 प्रतिशत महिलाएं हैं. कारखाने में सेलो बॉल प्वाइंट पेन, जैल पेन और पेन्सिल समेत अन्य उत्पादों का निर्माण किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह देश में सबसे बड़ा स्टेशनरी (लेखन सामग्री बनाने वाली कंपनी) कारखाना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बयान में कहा कि नया संयंत्र घरेलू बाजार के लिये वृद्धि के इंजन का काम करेगा इसी के साथ बीआईसी की देश में सात इकाइयां हो गयी है. जिनमें से पांच कारखाने दमन, एक गुजरात और एक उत्तराखंड में है.


(इनपुट-भाषा)